KKR vs RCB: वरुण के 'चक्कर' में फंसे आरसीबी के धुरंधर, कोलकाता ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत
Advertisement
trendingNow11669724

KKR vs RCB: वरुण के 'चक्कर' में फंसे आरसीबी के धुरंधर, कोलकाता ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

KKR vs RCB Highlights: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए, जिसके बाद बैंगलोर टीम 8 विकेट पर 179 रन बना पाई.

rcb vs kkr ipl 2023

KKR vs RCB Highlights: दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 21 रनों से जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए. इसके बाद बैंगलोर टीम 8 विकेट खोकर 179 रन बना सकी. 

कोलकाता को 4 मैच हारने के बाद मिली जीत

कोलकाता ने सीजन में 8 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. टीम अब 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी को 8 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम ने लगातार 4 मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की.

विराट ने दिखाया दम

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम को शुरुआती झटका फाफ डुप्लेसी (17) के तौर पर लगा. उन्हें सुयश शर्मा ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया. फाफ ने 7 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के लगाकर 17 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 6 चौकों कीम मदद से 54 रन बनाए. महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर एक चौके और 1 छक्के की बदौलत 22 रन का योगदान दिया. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए. सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए.

जेसन रॉय और नीतीश ने खेली तेजतर्रार पारी

इससे पहले ओपनर जेसन रॉय और कप्तान नीतीश राणा की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए. जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं, कप्तान राणा ने 21 गेंद में 48 रन की पारी में 4 छक्के और 3 चौके जड़े. नीतीश ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 24 जबकि विजयकुमार विशाख ने 41 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए.

विशाख ने एक ही ओवर में दिए 2 झटके

आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जेसन रॉय और जगदीशन ने 83 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. केकेआर ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 66 रन बनाए. जेसन रॉय ने 22 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. जगदीशन विशाख के पारी के 10वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर विली को कैच दे बैठे. उन्होंने 29 गेंद पर 27 रन की पारी में 4 चौके मारे.

Trending news