Advertisement
trendingPhotos2587429
photoDetails1hindi

Vastu Tips For Money: तिजोरी में धन के साथ कभी न रखें ये 5 चीजें, वरना दरिद्रता कर जाएगी प्रवेश; पूरे परिवार को झेलनी पड़ेगी कंगाली

Vastu Tips for Money in Hindi: वास्तु शास्त्र में जीवन को सुख-समृद्धि बनाने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति का धन या संपत्ति अचानक घटने लग जाए तो उसे समझ लेना चाहिए कि वह वास्तु दोष का शिकार हो चुका है. आज हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी भी पैसों के साथ नहीं रखना चाहिए.  

 

अलमारी का टूटा हुआ शीशा

1/5
अलमारी का टूटा हुआ शीशा

कई लोग अपने धन की तिजोरी में शीशा लगवाना पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऐसा करना गलत नहीं है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अलमारी में लगा शीशा कभी चटका या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. यह शीशा भी तभी लगवाना चाहिए, जब आपकी तिजोरी दक्षिण दिशा में लगी हो. 

 

पैसों के साथ ना रखें ये चीजें

2/5
पैसों के साथ ना रखें ये चीजें

यदि आप अपनी तिजोरी में पैसे-गहनों के साथ मुफ्त में मिली चीजें जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, श्रंगार या ज्वैलरी रखते हैं तो उन्हें वहां से हटा दें. वे आपकी मेहनत से कमाई गई चीजें नहीं हैं, इसलिए उन्हें तिजोरी में रखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की अप्रसन्नता झेलनी पड़ती है. 

 

गलत कामों से कमाया गया पैसा

3/5
गलत कामों से कमाया गया पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गलत कामों से कमाया गया पैसा कभी भी नहीं टिकता. ऐसा धन घर में दरिद्रता और बुरा वक्त लेकर आता है. लिहाजा इस प्रकार से हासिल किए गए धन को जितनी जल्दी संभव हो, हटा दें अन्यथा आपको उसके दुष्परिणाम भोगने पड़ सकते हैं. 

 

ब्याज या गरीबों को सताकर कमाया गया धन

4/5
ब्याज या गरीबों को सताकर कमाया गया धन

अगर आपको कोई पैसा ब्याज वसूली या गरीबों को सताकर कमाया है तो उसे अपनी मेहनत से कमाए गए पैसों से बिल्कुल अलग रखना चाहिए. अनैतिक कार्य करके अर्जित किया गया वह पैसा कभी भी फलता नहीं है और व्यक्ति की सुख-शांति को छीन लेता है. इसलिए उससे बचें.

 

पैसों के साथ न रखें हथियार

5/5
पैसों के साथ न रखें हथियार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी मेहनत से कमाए गए पैसों के साथ कभी भी चाकू, बंदूक या अन्य कोई भी हथियार नहीं रखना चाहिए. इस तरह असलाह रखना मन में हिंसात्मक विचारों को बढ़ावा देता है. जिससे पूरे कुल का नाश होते देर नहीं लगती. इससे मां लक्ष्मी भी नाराज होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़