SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का IPL 2023 में फ्लॉप शो जारी है. IPL 2023 में सूर्यकुमार यादव अभी तक अपने तीन मैचों में 15, 1 और 0 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे.
Trending Photos
IPL 2023 News: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का IPL 2023 में फ्लॉप शो जारी है. IPL 2023 में सूर्यकुमार यादव अभी तक अपने तीन मैचों में 15, 1 और 0 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे. सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.
सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर शास्त्री ने अपने इस बयान से चौंकाया
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव से अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली थी, लेकिन मौजूदा सीजन के शुरुआती 3 मुकाबलों में वह 15, 1 और 0 रन की पारी ही खेल पाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.
बैटिंग को लेकर कर दिया ऐसा कमेंट
रवि शास्त्री ने दिल्ली के खिलाफ टीम के तीसरे मैच से पहले सूर्यकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘अंधकार के बाद प्रकाश होता . सूर्यकुमार इस चीज को बहुत जल्द महसूस करने वाला है. उसे मेरी यही सलाह होगी की पारी शुरुआत में थोड़ा समय ले. समय से मेरा मतलब 20-30 मिनट नहीं, वह छह से आठ गेंद की पारी के बाद लय हासिल कर लेगा.’ इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘एक अच्छी पारी से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी. उसे इसी की जरूरत है.’ बता दें कि पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया जो मेजबान टीम की चार मैच में चौथी हार है.
मुंबई इंडियंस ने ली राहत की सांस
दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने सलामी बल्लेबाज रोहित (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) के अर्धशतक के अलावा इशान किशन (31) के साथ उनकी पहले विकेट की 71 और ललित यादव (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 173 रन बनाकर तीन मैच में मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने 12वें ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर रनों का शतक पूरा कर लिया था, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में प्रभावी गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|