CSK vs GT Match: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया है.
Trending Photos
IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. इस महामुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपनी टीम की तैयारियों पर बड़ा बयान दिया है.
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान
चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए पूर्व की तुलना में बेहतर तैयार है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार रहेगी और अतीत में उन्होंने परिस्थितियों और पिचों का आकलन करने में गलती की थी. रविवार को फाइनल के दिन बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने मैच की पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, 'हमने चेन्नई के लिए खुद को इतनी अच्छी तरह से तैयार किया कि कुछ अवसरों पर हमें विरोधी टीम के मैदानों पर जूझना पड़ा. इसलिए फाइनल में थोड़ी चुनौती होगी लेकिन फाइनल में जीत दर्ज करने का हमारा रिकॉर्ड 50 प्रतिशत है.' उन्होंने कहा, 'हमें फाइनल में किस तरह की परिस्थितियां मिलेंगी हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा लेकिन हम चिंतित नहीं हैं. हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं.'
गुजरात टाइटंस के टीम निदेशक को जीत की उम्मीद
इस बीच गुजरात टाइटंस के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों की अच्छी समझ होने से उनकी टीम को फायदा मिलेगा. सोलंकी ने कहा, 'हमने यहां कई मैच खेले हैं और इस मामले में हम निश्चित तौर पर बेहतर स्थिति में है. हमने पिछले साल यहां फाइनल खेला था और बड़े मैचों में सफल रहे हैं.'