IND vs SA: KL Rahul को खलेगी इस ऑलराउंडर की कमी! कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर
Advertisement
trendingNow11203858

IND vs SA: KL Rahul को खलेगी इस ऑलराउंडर की कमी! कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर

All Rounder Ravindra Jadeja: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को एक स्टार ऑलराउंडर की कमी खल सकती है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. 

twitter

All Rounder Ravindra Jadeja: भारतीय टीम (Indian Team) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है. भारतीय टीम में एक स्टार ऑलराउंडर को नहीं चुना गया है. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. 

इस खिलाड़ी की खलेगी कमी! 

भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल नहीं हैं. जडेजा चोट की वजह से बीच आईपीएल से बाहर हो गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान केएल राहुल को जडेजा की कमी खल सकती है. जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. जडेजा अपना ओवर बहुत ही जल्दी पूरा कर लेते है और काफी किफायती भी साबित होते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें. 

खतरनाक बैटिंग में माहिर 

निचले क्रम पर आकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जडेजा फिनिशर का रोल निभा सकते थे. आईपीएल 2021 में जडेजा ने आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के एक ओवर में 37 रन तक बना दिए थे. भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 58 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 326 रन और 47 विकेट हासिल किए हैं. भारतीय टीम में जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. 

दिग्गज प्लेयर्स को मिला आराम 

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेलेक्टर्स ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. ऐसे में युवाओं के पास अच्छा मौका है कि वो अपने खेल से सभी को प्रभावित करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लें. 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय की टी20 टीम: 

लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Trending news