FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में हुआ दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने जर्मनी को तूफानी अंदाज में हराया
Advertisement
trendingNow11454748

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में हुआ दूसरा बड़ा उलटफेर, जापान ने जर्मनी को तूफानी अंदाज में हराया

Germany vs Japan: कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान ने जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. जापान के प्लेयर्स ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया और जर्मनी को 2-1 से पटखनी दी. 

Twitter

Germany vs Japan FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पहले साउदी अरबर ने अर्जेंटीना को 2-1 को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर उलटफेर कर दिया है. जापान ने पूरे मैच में बहुत ही शानदार खेल दिखाया और गेंद को ज्यादातर समय अपने पास रखा. जर्मनी के खिलाड़ी गोल करने के लिए तरसते रहे. जबकि जर्मनी ने चार बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता हुआ है. 

जापान ने किया उलटफेर

जापान ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण मैच में दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी को 2-1 से खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में हराया. टूर्नामेंट में दो दिनों में साउदी अरब के बाद दूसरे एशियाई देश ने बड़ा कारनामा किया है. जापान की ओर से रित्सु दोन (75वें मिनट) और तकुमा असानो (83वें मिनट) ने टीम को जिताने वाले गोल दागे. वहीं, इल्के गुंडोगन (33वें मिनट) ने पेनल्टी के माध्यम से जर्मनी के लिए एकमात्र गोल किया. 

दूसरे हाफ में दिखाया दम 

पहले हाफ में, जर्मनी ने जापान पर हावी होकर शानदार खेल दिखाया. शुरुआत से ही जर्मन खिलाड़ी अटैक के मूड में नजर आए. इस क्रम में इल्के गुंडोगन (33वें मिनट) ने पेनल्टी के माध्यम से जर्मनी के लिए पहला गोल किया. वहीं, दूसरी तरफ जापान मौके बनाने में संघर्ष करते नजर आया. दूसरे हाफ में, जापान ने पलटवार करते हुए जर्मनी को मैच से बाहर कर दिया, क्योंकि उन्होंने पूरे दमखम से जर्मन खिलाड़ी पर दबाव बनाया. इस दौरान जापान के खिलाड़ी ज्यादातर मौके पर गेंद पर नियंत्रण करते दिखें और मौके भी उन्होंने ज्यादा बनाए. 

रित्सु दोन ने दागा शानदार गोल 

दूसरे हाफ सें जापान ने बेहतरीन खेल दिखाया. जिसका ईनाम भी उन्हें रित्सु दोन (75वें मिनट) और तकुमा असानो (83वें मिनट) के गोल के रूप में मिला. अंतिम सिटी बजने तक जापान, जर्मनी से आगे रहा और आखिरी में मैच को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा. टूर्नामेंट में दो दिनों में साउदी अरब के बाद दूसरे एशियाई देश ने बड़ा कारनामा किया है. 

 

Trending news