Video: Live मैच में इस दर्शक ने किया सभी को हैरान, 'Save Ukraine' की जर्सी पहन मैदान पर लगाई दौड़
Advertisement
trendingNow11462605

Video: Live मैच में इस दर्शक ने किया सभी को हैरान, 'Save Ukraine' की जर्सी पहन मैदान पर लगाई दौड़

Portugal vs Uruguay, FIFA 2022​: पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा झंडा लिए और नीली सुपरमैन टीशर्ट पहने मैदान में उतर गया जिसके आगे लिखा था,‘‘ सेव यूक्रेन ’’ और पीछे लिखा था ,‘ रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन.’ सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.

Video: Live मैच में इस दर्शक ने किया सभी को हैरान, 'Save Ukraine' की जर्सी पहन मैदान पर लगाई दौड़

Qatar FIFA World Cup: पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा झंडा लिए और नीली सुपरमैन टीशर्ट पहने मैदान में उतर गया जिसके आगे लिखा था,‘‘ सेव यूक्रेन ’’ और पीछे लिखा था ,‘ रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन.’ सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए. इससे पहले उसने झंडा जमीन पर रख दिया था. रैफरी ने बाद में झंडा उठाकर साइड में रखा, जहां से कर्मचारी उसे उठाकर ले गए.

Live मैच में इस दर्शक ने किया सभी को हैरान

फीफा के मीडिया अधिकारी थियरी डि बेकर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि बाद में प्रदर्शनकारी का क्या हुआ. स्थानीय आयोजकों ने कोई टिप्पणी नहीं की. टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात यूरोपीय टीमों को रंग बिरंगा ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई. कुछ प्रशंसकों ने शिकायत की कि उन्हें एलजीबीटीक्यू अधिकारों की परिचायक रंग बिरंगी चीजें मैदान में ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. 

कतर के नियमों पर काफी बहस

समलैंगिकता और एलजीबीक्यूटी लोगों के साथ बर्ताव को लेकर कतर के नियमों पर काफी बहस हो रही है. कतर ने कहा है कि वर्ल्ड कप में समलैंगिकों समेत सभी का स्वागत है, लेकिन आगंतुकों को मेजबान देश की तहजीब का सम्मान करना होगा.

पुर्तगाल के मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडिस ने क्या कहा?

उरूग्वे के खिलाफ दो गोल करने वाले पुर्तगाल के मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडिस ने कहा कि उनका मैच पर इतना फोकस था कि वह समझ नहीं सके कि प्रदर्शनकारी क्या संदेश देना चाहता है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ तस्वीर लेने आया है. ब्रूनो फर्नांडिस ने कहा,‘मैने नहीं देखा कि उसका क्या संदेश था, लेकिन हम इस बारे में कई बार बोल चुके हैं. हम मानवाधिकारों का सम्मान करते हैं, लेकिन ये राजनीतिक मसले हैं और इनको लेकर हम कुछ नहीं बदल सकते.’

(Source - PTI)

Trending news