FIFA World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने से अमेरिकी टीम के बढ़े हौसले, मुकाबले के बाद क्रिश्चियन पुलिसिक ने दिया चौंकाने वाला बयान
Advertisement

FIFA World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने से अमेरिकी टीम के बढ़े हौसले, मुकाबले के बाद क्रिश्चियन पुलिसिक ने दिया चौंकाने वाला बयान

England vs USA: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अमेरिकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलने में कामयाब रही. इस मैच के बाद अमेरिकी मिडफील्डर क्रिश्चियन पुलिसिक ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. 

Photo (Twitter)

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ निराशाजनक ड्रा खेला, लेकिन नॉकआउट में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है. कतर के अली बिन अली स्टेडियम में 90 मिनट का दौर बिना कोई गोल किए समाप्त हो गया. इस दौरान अगर इंग्लैंड एक गोल कर देती तो नॉकआउट के लिए अपना स्थान बनाने वाली पहली टीम होती. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने से अमेरिकी टीम काफी खुश है. उनके मिडफील्डर क्रिश्चियन पुलिसिक ने इस मैच पर एक बड़ा बयान भी दिया है. 

मैच ड्रॉ रहने से अमेरिकी टीम के बढ़े हौसले

अमेरिका के मिडफील्डर क्रिश्चियन पुलिसिक ने इंग्लैंड के साथ ड्रॉ हुए मैच में अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि वह फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में आगे बढ़ेंगे. इंग्लैंड के पास कई मौके थे, लेकिन खिलाड़ी लक्ष्य पर सिर्फ तीन शॉट ही लगा पाए, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के पास एक मौका था. दोनों टीमों ने ही हमले कम किए.

क्रिश्चियन पुलिसिक ने दिया ये बड़ा बयान 

क्रिश्चियन पुलिसिक ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगा कि यह टीम की ओर से ठोस प्रदर्शन था. ऐसा समय था जब हम हावी थे और मौके बनाए और मैच जीत सकते थे. हमने खेल को अच्छी तरह से प्रबंधित किया. हमने बहुत से लोगों को अपने देश में गौरवान्वित किया है.' संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को आखिरी 16 में जगह बनाने के लिए अब ईरान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच हर हाल में जीतना होगा.

इंग्लैंड ने 6-2 से जीता था पहला मैच

अपने पहले ग्रुप ए मैच में ईरान को 6-2 से हराने के बाद इंग्लैंड से काफी उम्मीद की जा रहीं थीं, लेकिन टीम के तीन खिलाड़ी लंबे समय तक अपने बेस्ट प्रदर्शन से दूर रहे क्योंकि वह प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, जो उन्होंने अपने पहले मैच में दिखाया था. इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट ने कहा, 'टीम के खिलाड़ी अमेरिका के खिलाफ गोल करने में सक्षम नहीं हुए. यह फुटबॉल का टूर्नामेंट हैं. आपको नतीजा हासिल करने के लिए अलग-अलग गुण दिखाने होंगे.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news