'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर
Advertisement
trendingNow12419058

'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर

Yuvraj Singh father Yograj Singh targets Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह बड़े बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी पर उनकी टिप्पणियां वायरल हो गईं. युवराज और धोनी एक दशक से अधिक समय तक भारत टीम के लिए साथ खेले हैं.

'वो कोयला ही है...', युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर

Yograj Singh targets Sachin Tendulkar son Arjun Tendulkar: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह बड़े बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी पर उनकी टिप्पणियां वायरल हो गईं. युवराज और धोनी एक दशक से अधिक समय तक भारत टीम के लिए साथ खेले हैं. एक समय जब धोनी कप्तान थे तो युवराज सिंह टीम के उपकप्तान थे. हालांकि, विवाद का 2007 में धोनी को कप्तान बनाने को लेकर होता रहा है. धोनी को 2007 में राहुल द्रविड़ के बाद कप्तानी दी गई थी, जबकि युवराज उस समय भी उपकप्तान थे.

धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा: योगराज

योगराज सिंह ने धोनी के बारे में ZeeSwitch के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं महेंद्र सिंह धोनी को माफ नहीं करूंगा. उसे आईने में अपने चेहरे को देखना चाहिए. वह एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया है, वह सब अब सामने आ रहा है. इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता.'' योगराज सिंह ने कई क्रिकेटरों को ट्रेनिंग दी है और वह एकेडमी भी चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर पूछा गया सवाल

योगराज सिंह ने युवराज सिंह को भी ट्रेनिंग दी है. कुछ समय पहले उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी ट्रेनिंग दी है. अब योगराज ने अर्जुन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनसे पूछा गया, ''अर्जुन तेंदुलकर आपके पास ट्रेनिंग के लिए आए थे. आप उनके भविष्य को कैसे देखते हैं?''

ये भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, चोट के कारण लंबे समय के लिए बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, चैंपियंस ट्रॉफी में होगी वापसी!

'वो कोयला ही है'

योगराज सिंह ने कहा, ''क्या आपने कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला ही है..निकालो पत्थर ही है, किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है. यह अनमोल है, लेकिन अगर वही हीरा किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंच जाता है जो इसका मूल्य नहीं जानता, तो वह इसे नष्ट कर देता है.'' युवराज सिंह ने कई बार अपने पिता की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि किसी को निखारने में उनसे बेहतर कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें: तहलका: भारत के स्टार गेंदबाज ने उगली आग, रहम मांगने लगे बल्लेबाज, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद

युवराज के लिए भारत रत्न की मांग

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा है कि उनके बेटे को भारत रत्न मिलना चाहिए. उनका तर्क है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़कर भी युवराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. उन्होंने विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई है. योगराज सिंह का मानना है कि युवराज के इस साहस और समर्पण के लिए उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना चाहिए. युवराज और धोनी ने कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साथ मिलकर खेला है और कई यादगार पारियां खेली हैं.

Trending news