Shimla: रामकृष्ण मिशन आश्रम में बवाल के बीच झड़प में दो घायल, 'दुश्मनी' की वजह है पुरानी
Advertisement
trendingNow12518190

Shimla: रामकृष्ण मिशन आश्रम में बवाल के बीच झड़प में दो घायल, 'दुश्मनी' की वजह है पुरानी

Shimla News: शिमला के इस इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. आश्रम में तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. बता दें कि आश्रम की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

Shimla: रामकृष्ण मिशन आश्रम में बवाल के बीच झड़प में दो घायल, 'दुश्मनी' की वजह है पुरानी

Ramakrishna Mission Ashram: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई. शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में जमकर बवाल हुआ. रामकृष्ण मिशन और ब्रह्म समाज के अनुयायियों के बीच हुई भिड़ंत के बाद जमकर बवाल मचा. जानकारी के मुताबिक जिस समय मिशन के लोग गए थे उसी दौरान ब्रह्म समाज के लोग आश्रम में पूजा करने पहुंचे थे. दोनों के अनुयाई आमने सामने आ गए. ऐसे में दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. झड़प में पुलिसवालों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है.

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

हालात तनावपूर्ण दिख रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. आश्रम में तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. बता दें कि आश्रम की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

ये भी पढे़ं- चीन ने टेढी की नजर तो तुरंत छाती पर चढ़ जाएगी इंडियन आर्मी, LAC पर बनने जा रही ऐसी टनल; कमाल की है खासियत

बढ़ गया बवाल

बताया जा रहा है कि पहले ब्रह्म समाज के अनुयाई रामकृष्ण परमहंस के मंदिर में पहुंच गए और दोनों पक्षों में बहस बाजी होती रही. उसके बाद देर रात एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर कुर्सी से हमला किया गया. इससे मामला बिगड़ गया, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गमलों और पत्थरों से हमला किया. पुलिस ने पहले रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर भी पत्थर चले. मंदिर में भी जमकर तोड़फोड़ हुई. शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने BNS की धारा 298, 194 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 115 (2), 324 (4), 352 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. मौके पर अब भी भारी पुलिस बल तैनात है.

TAGS

Trending news