KL Rahul Statement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से हट गए हैं. राहुल ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. वह आईपीएल-2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे थे.
Trending Photos
KL Rahul Statement, WTC Final: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) से हट गए हैं. उनका आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में खेलना भी मुश्किल लग रहा है. राहुल ने इस बीच बड़ा बयान दिया है.
फॉर्म के कारण बुरी तरह ट्रोल
32 साल के केएल राहुल पिछले काफी वक्त से फॉर्म से जूझ रहे थे. वह आईपीएल में भी कोई बड़ी पारी नहीं बना पाए. इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं, उन्हें टीम से बाहर करने की भी बातें कही गईं. अब केएल राहुल ने अपनी बात रखी है. राहुल ने एक यूट्यूब शो के दौरान कहा कि एक क्रिकेटर होने के नाते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. राहुल ने कहा, 'मुझे पता है कि पिछले कुछ महीने मेरे लिए मैदान पर इतने अच्छे नहीं रहे. लोगों से जिस तरह का सपोर्ट और प्यार मिल रहा है, उससे पता चलता है कि मैं ना केवल एक क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी कुछ सही हासिल करने में सफल रहा हूं.'
कोई फॉर्मूला नहीं है...
राहुल ने आगे कहा, 'हम में से कोई भी देश के लिए बुरा प्रदर्शन नहीं करना चाहता. ये लाइफ है. मैं क्रिकेट के अलावा और कुछ नहीं जानता. क्यों कोई मान लेगा या सोचेगा कि मैं खेल के प्रति ईमानदार नहीं हूं और पर्याप्त मेहनत नहीं कर रहा हूं? दुर्भाग्य से खेल में कोई संबंध नहीं चलते हैं. मैंने कड़ी मेहनत की लेकिन नतीजे मेरे मुताबिक नहीं रहे. खेलों में कोई फॉर्मूला नहीं होता है. मैं जो कुछ करने की कोशिश करता हूं, वह फीडबैक के बावजूद कही या लिखी गई सभी चीजों से दूर रहता है.'
फैंस का प्यार मायने रखता है
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे बहुत नफरत और नकारात्मकता भी मिली है, लेकिन मेरे फैंस का सपोर्ट कुछ ऐसा है जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आजकल किसी को ट्रोल करना, भीड़ में शामिल होना और किसी को नीचे गिराने की कोशिश करना बहुत आसान है. इस तरह की ट्रोलिंग के कारण यह और भी बदतर हो जाता है. ट्रोल कभी-कभी मुझे प्रभावित करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी. हम एथलीटों को समर्थन की जरूरत होती है.'