IND vs AFG 3rd T20: दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित ने 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए.
Trending Photos
Rohit Sharma Century, India vs Afghanistan 3rd T20 : दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को अफगानिस्तानी बॉलिंग की बखिया उधेड़ दी. रोहित ने इसी के साथ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में 121 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत ने 4 विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया.
रोहित और रिंकू का तूफान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के 4 विकेट महज 22 रन तक गिर गए, लेकिन रोहित जमे रहे. रोहित ने 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने रिंकू सिंह (नाबाद 69) के साथ 5वें विकेट के लिए 190 रनों की अविजित साझेदारी की. भारत ने इन दोनों के तूफान की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. रिंकू 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जड़कर नाबाद लौटे. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई को मिला.
रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपने ही टीम साथी सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया.
That Record-Breaking Moment! ImRo45 notches up his T20I hundred
Follow the Match https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ITnWyHisYD
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
पार्टनरशिप का भारतीय रिकॉर्ड
रोहित एक छोर पर जमे रहे और फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे रिंकू सिंह के साथ 190 रनों की नाबाद पार्टरनशिप की. ये किसी भी विकेट के लिए भारत की टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी है. इतना ही नहीं, रोहित भारत के लिए टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए.