76 साल में पहली बार...विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का महान रिकॉर्ड, एडिलेड में करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow12541737

76 साल में पहली बार...विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का महान रिकॉर्ड, एडिलेड में करना होगा ये काम

Virat Kohli, Don Bradman: पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाकर सनसनी मचा दी. उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका 10वां इंटरनेशनल शतक था.

76 साल में पहली बार...विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का महान रिकॉर्ड, एडिलेड में करना होगा ये काम

Virat Kohli, Don Bradman: पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाकर सनसनी मचा दी. उनके शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. यह ऑस्ट्रेलिया में उनका 10वां इंटरनेशनल शतक था. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपने ही देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब उनके निशाने पर डॉन ब्रैडमैन की बड़ी उपलब्धि है.

ब्रैडमैन ने इंग्लैंड में मचाया था धमाल

अगर कोहली इस बॉर्डर-गावस्कर के बाकी बचे चार टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वे उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे, जिस पर 76 सालों से सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का कब्जा है. 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में ब्रैडमैन ने 11 शतक लगाए थे. वह एक देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. इस दिग्गज ने अपने करियर में इंग्लैंड की धरती पर खेले गए 19 मैचों की 30 पारियों में यह कारनामा किया. इसमें उनका औसत 102.84 का था. ब्रैडमैन का हाइएस्ट स्कोर 334 रहा. उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड में तीन अर्धशतक भी लगाए.

ये भी पढ़ें: ​IPL KKR New Captain: कौन बनेगा कोलकाता नाइटराइडर्स का नया कप्तान? 5 दावेदार...रेस में रिंकू सिंह का भी नाम

सचिन, सुनील गावस्कर से आगे कोहली

कोहली की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2011 से 43 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक लगाए थे. जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक) और सचिन तेंदुलकर (श्रीलंका में 9 शतक) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज में 7 शतकों के साथ सुनील गावस्कर सर विवियन रिचर्ड्स से पीछे पांचवें स्थान पर हैं. रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में 8 शतक लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर! टेस्ट मैच में 10 विकेट और फिर टीम इंडिया से आउट, धोनी हैं कसूरवार?

कोहली के खाते में 2710 रन

ऑस्ट्रेलिया में कोहली की इन 10 शतकों में से सर्वश्रेष्ठ पारी भारत के 2014-15 के दौरे के दौरान मेलबर्न टेस्ट में आई थी, जब उन्होंने 169 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में उनके रनों की संख्या 43 मैचों में 2710 है. उनका औसत 54.20 का है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.

Trending news