आखिरकार बीजेपी ने लगाई मुहर, देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री.. विधायक दल की बैठक में फैसला
Advertisement
trendingNow12543102

आखिरकार बीजेपी ने लगाई मुहर, देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री.. विधायक दल की बैठक में फैसला

Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं. यह कार्यक्रम 5 दिसंबर को होगा. महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे.

आखिरकार बीजेपी ने लगाई मुहर, देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री.. विधायक दल की बैठक में फैसला

Maharashtra CM News: तमाम सस्पेंस और सीएम पद की दौड़ को लेकर चल रही उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सीएम नाम का ऐलान कर दिया है. यह नाम और कोई नहीं महाराष्ट्र बीजेपी के सुपरस्टार नेता देवेंद्र फडणवीस का ही है. असल में महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले ही बीजेपी विधायकों ने कहा था कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है.

'देवेंद्र फडणवीस को चुन रहे'
असल में बीजेपी के से नवनिर्वाचित विधायक प्रवीण वसंतराव तायडे ने बताया कि हम मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को चुन रहे हैं. वह ऐसे नेता हैं जो महाराष्ट्र में सकारात्मक बदलाव और बेहतरी ला सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस पहली पसंद हैं. सभी को साथ में लेकर चलते हैं. सभी विधायक उन्हें ही चुनेंगे. उन्हें पांच साल सरकार चलाने का अनुभव है.

एकनाथ शिंदे-अजित पवार डिप्टी CM
इसके अलावा बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, वह जल्द ही शपथ लेंगे. पूरी पार्टी इस फैसले का समर्थन करती है. महाराष्ट्र को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे. बीजेपी से नवनिर्वाचित विधायक भीमराव केराम ने कहा है कि 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावी ढंग से सरकार का संचालन किया.  विधायकों की राय देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की थी.

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण 
उधर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं. यह कार्यक्रम 5 दिसंबर को होगा. बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे. मुनगंटीवार ने बताया कि विधान भवन में बैठक के बाद महायुति के सभी नेता राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन जाएंगे. नेता महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एजेंसी इनपुट

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news