TNPL Auction 2023: इस खिलाड़ी ने कभी अश्विन को किया था टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर, अब उसी को दिलवाए लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow11584870

TNPL Auction 2023: इस खिलाड़ी ने कभी अश्विन को किया था टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर, अब उसी को दिलवाए लाखों रुपये

TNPL: अश्विन को डिंडीगुल ड्रैगन्स नीलामी तालिका में बोली लगाते और टीम प्रबंधन को सलाह देते देखा जा सकता है. वहीं इस नीलामी में आर अश्विन ने एक बड़ा कदम भी उठाया है और ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसके कारण एक बार उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तक में जगह बनाने के लिए कोशिशें करनी पड़ी थी.

TNPL Auction 2023: इस खिलाड़ी ने कभी अश्विन को किया था टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर, अब उसी को दिलवाए लाखों रुपये

TNPL Auction: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) भारत में सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंटों में से एक है. टीएनपीएल 2023 से पहले डिंडीगुल ड्रैगन्स ने भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रिटेन किया. अब अश्विन टीएनपीएल की नीलामी में वैसे ही हिस्सा ले रहे हैं जैसे गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.

डिंडीगुल ड्रैगन्स
अश्विन को डिंडीगुल ड्रैगन्स नीलामी तालिका में बोली लगाते और टीम प्रबंधन को सलाह देते देखा जा सकता है. वहीं इस नीलामी में आर अश्विन ने एक बड़ा कदम भी उठाया है और ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसके कारण एक बार उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तक में जगह बनाने के लिए कोशिशें करनी पड़ी थी.

टीम इंडिया
दरअसल, एक वक्त ऐसा था जब एक खिलाड़ी की वजह से आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल हो रही थी. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन के कारण टीम की प्लेइंग 11 से आर अश्विन को बाहर रहना पड़ रहा था. दरअसल, हम वरुण चक्रवर्ती की बात कर रहे हैं. वरुण को यूएई में खेले गए वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया में जगह मिली थी. उस दौरान आर अश्विन भी विश्व कप का हिस्सा थे लेकिन तब आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण वरुण को ज्यादा तरजीह मिली.

वरुण चक्रवर्ती
हालांकि विश्व कप में वरुण कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और इसके बाद टीम इंडिया में भी दिखाई नहीं दिए. हालांकि अब इन्हीं वरुण चक्रवर्ती को आर अश्विन ने अपनी टीम के लिए खरीद लिया है. वरुण चक्रवर्ती को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 6.25 लाख रुपये में अश्विन की डिंडिगुल ड्रैगन्स ने खरीदा है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news