Sachin Tendulkar Test Record: दुनिया के सभी बल्लेबाजों का सपना टेस्ट क्रिकेट में खेलने का होता है. इस फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल प्रारूप माना जाता है और इसी में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन हैं.
Trending Photos
Sachin Tendulkar Test Record: दुनिया के सभी बल्लेबाजों का सपना टेस्ट क्रिकेट में खेलने का होता है. इस फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल प्रारूप माना जाता है और इसी में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन हैं. एक समय था जब इसे तोड़ने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है. सचिन का यह रिकॉर्ड खतरे में है और आने वाले कुछ सालों में टूट सकता है.
यह बल्लेबाज तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड
मौजूदा समय में एक बल्लेबाज है जो तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ सकता है. वह लगातार मैचों में रन बना रहा है. बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहा है और अपनी टीम को जीत दिला रहा है. वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर जो रूट हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में तो लगातार दोनों पारियों में शतक जड़ दिए. उनकी टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और रूट ने 3 मैचों की 6 पारियों में 75 की औसत से सबसे ज्यादा 375 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: CSK में जाएगा यह सुपरस्टार विकेटकीपर? ऋतुराज गायकवाड़ का टूटेगा दिल, धोनी पर आया बड़ा अपडेट
सचिन से 3519 रन दूर हैं रूट
रूट के 146 टेस्ट की 267 पारियों में 12402 रन हो गए हैं. वह 50.62 की औसत से रन बना रहे हैं. उन्होंने 34 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. रूट के बारे में कहा जा रहा है कि अगर वह इसी अंदाज में कुछ साल खेलते रहे तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वह सचिन से 3519 रन दूर हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? अगर रूट इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ते हैं तो उन्हें कितना समय लगेगा? रूट को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए कितने की औसत से रन बनाने होंगे?
ये भी पढ़ें: 122, 111, 58, 56...कोहली-राहुल ने पाकिस्तान के जख्मों पर ठोकी थी कील, अफरीदी ने टेके थे घुटने
रूट के रनों का गणित
ये भी पढ़ें: डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट करने वाला इकलौता प्लेयर, भारत के लिए रचा इतिहास, डेब्यू मैच में लगाया था शतक
रेस में विराट काफी पीछे
सचिन ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं और अभी उनके टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 29 शतक हैं. कोहली भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, लेकिन टेस्ट शतकों के मामले में वह मास्टर ब्लास्टर को मुश्किल ही पीछे छोड़ पाएंगे.