India vs New Zealand Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरेंडर कर दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत अपने होमग्राउंड पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में वाइटवॉश हुआ है.
Trending Photos
India vs New Zealand Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरेंडर कर दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार भारत अपने होमग्राउंड पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में वाइटवॉश हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के रहते हुए यह शर्मनाक हार मिली है. लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल के 6 और राइड आर्म स्पिनर ग्लेन फिलिप्स के 3 विकेट के दम पर कीवियों ने मुंबई टेस्ट को तीसरे दिन 25 रन से जीत लिया.
सबसे शर्मनाक हार
मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया. उनकी टीम पहली पारी में 235 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने इसके बाद पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. उसने फिर कीवियों को दूसरी पारी में 174 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत को 147 रन का टारगेट मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया 29.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गई.
3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा कर पाए पार
दूसरी पारी में ऋषभ पंत जब तक मैदान पर रहे, तब तक भारत की उम्मीदें जिंदा रहीं. उनके आउट होते ही भारत के हाथ से मैच फिसल गया. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. पंत ने 57 गेंद पर 68 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा पाए.
दिग्गजों का निकला दम
147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 8 ओवर के अंदर 29 रन पर 5 विकेट गिर गए. इसकी शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा से हुई. वह गैरजिम्मेदार नजर आए और मैट हेनरी की की गेंद पर बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे. रोहित ने 11 रन बनाए. उनके आउट होते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. शुभमन गिल 1, विराट कोहली 1, यशस्वी जायसवाल 5 और सरफराज खान 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
पंत ने संभाली पारी, लेकिन नहीं दिला पाए जीत
पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 42 और सातवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 35 रन की साझेदारी कर मैच को बचाए रखा. जडेजा रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद पंत भी चलते बने. वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 15 रन की पार्टनरशिप करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन दोनों मैच को फिनिश नहीं कर पाए. टीम इंडिया के आखिरी 3 विकेट 4 गेंदों में गिर गए.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्रिकेट में फिर जागा बॉल टेम्परिंग का जिन्न, ईशान किशन पर लगे ये आरोप, ऑस्ट्रेलिया का आया जवाब
स्पिनरों के सामने टेके घुटने
स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम के सरेंडर ने सबको हैरान कर दिया. एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स की जोड़ी ने मुंबई के मैराथन में टीम इंडिया के शेरों के धाराशायी कर दिया. एजाज, सैंटनर और फिलिप्स के सामने जिस तरह का खराब प्रदर्शन भारतीय बल्लेबाजों ने किया है, ऐसा तो महान मुथैया मुरलीधरन और दिवंगत शेन वॉर्न के सामने भी पूर्व दिग्गजों ने नहीं किया था. इससे यह साबित होता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को खेलना भूल चुके हैं.