India vs New Zealand Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेलेगी. वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच 1 नवंबर को शुरू होगा. टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है.
Trending Photos
India vs New Zealand Mumbai Test: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेलेगी. वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच 1 नवंबर को शुरू होगा. टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. बेंगलुरु के बाद पुणे में मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया. भारत 12 साल बाद अपने होमग्राउंड पर सीरीज हारा है. अब एक और 12 साल का क्रम मुंबई में टूट सकता है. इसे जारी रखने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
वाइटवॉश से बचने की चुनौती
भारतीय टीम के सामने अपने घरेलू मैदान पर सीरीज वाइटवॉश होने से बचने की चुनौती है. कोई भी टीम भारत को तीन या अधिक मैचों की सीरीज में घर में वाइटवॉश नहीं कर पाई है. साउथ अफ्रीका ने पहले दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी. अब भारत के सामने एक और 12 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखने चुनौती. मुंबई में टीम इंडिया का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है और अब देखना है कि रोहित शर्मा की सेना कैसे वापसी करती है.
ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गंभीर के 'ट्रंप कार्ड' ने मचाई तबाही, इस मैच में मचाया तहलका
वानखेड़े में भारत का रिकॉर्ड
भारत का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन यह इतना अच्छा नहीं है. टीम ने 1975 के बाद से यहां 26 टेस्ट खेले हैं और उनमें से 12 जीते हैं. भारतीयों ने सात मैच गंवाए हैं और सात मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया यहां पिछले 5 मैचों में सिर्फ एक हारी है. उसे पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से 12 साल से यहां भारत अजेय है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: मुंबई में इतिहास रचने वाले हैं यशस्वी जायसवाल, टूट जाएगा 'बैजबॉल' के मास्टर का घमंड
एजाज पटेल ने लिए थे 10 विकेट
वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया पिछला टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था. दिसंबर 2021 में कीवी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने यहीं पर एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. एजाज एक पारी में 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले और इतिहास में तीसरे गेंदबाज बने थे. हालांकि, भारत ने 372 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड:
मैच: 26
जीत: 12
हार: 7
ड्रॉ: 7.