Rohit Sharma Statement: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होने जा रही है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगामी एशिया कप 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं. साथ ही वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन देख रहे हैं.
Trending Photos
Team India News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगामी एशिया कप 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं. साथ ही वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन देख रहे हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं क्योंकि वह एक दशक में देश के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कठिन यात्रा पर निकल रहे हैं. भारत के 36 वर्षीय कप्तान के कंधों पर एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों का बोझ है और उन्हें पता है कि पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में क्या दांव पर लगा है. बेंगलुरु में एशिया कप के शिविर से जुड़ने से पहले रोहित ने कहा, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी तत्वों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था.’
एशिया कप 2023 से पहले सामने आया कप्तान रोहित का बड़ा बयान
पिछले टूर्नामेंट में अभूतपूर्व पांच शतक के साथ 648 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे रोहित ने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी. मैं अच्छी लय, मानसिकता में था. मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है. उन सही चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं कर रहा था.’ विश्व कप का नतीजा काफी चीजें बदल सकता है, लेकिन रोहित ने कहा कि एक महीने का क्रिकेट जो खिलाड़ी वह हैं उसे बना या बिगाड़ नहीं सकता. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘एक व्यक्ति अपनी सफलता या विफलता से रातों रात बदल नहीं सकता, मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है. मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है.’
2018 में एशिया कप खिताब जीता
रोहित ने कहा, ‘ध्यान इस पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं. कोई व्यक्ति एक या दो महीने में बदल नहीं सकता.' रोहित ने IPL टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पांच खिताब जीते हैं, जबकि भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने 2018 में एशिया कप खिताब जीता. इस साल जून में उनकी अगुआई में टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेली. यह पूछने पर कि क्या 16 साल तक खेलने के बाद वह भारतीय क्रिकेट में अपनी विरासत के बारे में सोचते हैं, रोहित ने कहा, ‘नहीं. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि मैं अपने पीछे किस तरह की विरासत छोड़ूंगा. मेरी विरासत लोगों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए होगी. मेरे कहने के लिए नहीं.’
17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन
रोहित ने 30 वनडे, 10 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से 17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. रोहित ने कहा, ‘मैं संख्या में अधिक विश्वास नहीं रखता. आपको खुद रहना चाहिए और आने वाले समय का लुत्फ उठाना चाहिए. इस तरह के लम्हें में रहने का प्रयास करो. मैं इस बारे में सोच रहा कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी.’ रोहित के सामने अब कोर समूह में शामिल 18 खिलाड़ियों में से कम से कम तीन को यह कहने की मुश्किल चुनौती है कि वे विश्व की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
खोल दिए टीम इंडिया के बड़े राज
रोहित जब 23 साल के थे तो उन्हें भी 2011 की विश्व कप चैंपियन टीम में जगह नहीं मिली थी. टीम में नहीं होने की पीड़ा को उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता. उन्होंने कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनते हुए ऐसे खिलाड़ी होंगे जो विभिन्न कारणों से टीम में जगह नहीं बना पाएंगे और राहुल भाई (द्रविड़) और मैंने खिलाड़ियों को समझाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी मैं उनकी जगह स्वयं का रखने की कोशिश करता हूं. जब मुझे 2011 में नहीं चुना गया था, यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला लम्हा था और मुझे पता है कि विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद कैसा लगता है.’
द्रविड़ के फैसले गलत भी हो सकते हैं
रोहित को यह स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है कि कभी-कभी उनके और द्रविड़ के फैसले गलत भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं, कोच और चयनकर्ता सभी पहलुओं पर ध्यान देते हैं, जैसे विरोधी टीम, सतह, हमारा मजबूत पक्ष, उनकी कमजोरियां और फिर सहमति बनाते हैं। पूरी संभावना है कि हम हर समय परफेक्ट नहीं हों. अंत में कुछ व्यक्ति फैसला करते हैं और इंसान के रूप में हम गलतियां कर सकते हैं. हम हमेशा सही नहीं होंगे.’ विश्व कप 2011 की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद किसने उन्हें सांत्वना दी थी यह पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘मैं दुखी था और अपने कमरे में बैठा था. मुझे याद है कि युवी (युवराज सिंह) ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और मुझे डिनर पर ले गया.’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि टीम में जगह नहीं मिलने पर कैसा महसूस होता है. उन्होंने मुझे कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि तुम्हारे सामने इतने वर्ष पड़े हैं.’ जब हम इस विश्व कप में खेलेंगे तो तुम इस मौके का इस्तेमाल अपने खेल और कौशल पर कड़ी मेहनत करने और टीम में वापसी करने के लिए कर सकते हो. ऐसा कोई कारण नहीं है कि तुम भारत के लिए नहीं खेलो या तुम्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिले.’
खामियाजा भी भुगतना पड़ता है
तब 2011 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चनकर्ताओं ने सोचा था कि अतिरिक्त बल्लेबाज से अधिक उपयोगी पीयूष चावला के रूप में कलाई का अतिरिक्त स्पिनर होगा. वर्षों से अगर कोई शॉट रोहित की पहचान बना है तो वह पुल शॉट है जिसे खेलने में उन्हें सफलता मिलती है लेकिन कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. रोहित ने पूछा गया कि उन्हें थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट पर पुल शॉट का कितना अभ्यास किया तो उन्होंने कहा, ‘उस शॉट को खेलने के लिए मुझे कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ता.’ रोहित ने तीन सहयोगी स्टाफ सदस्यों का जिक्र करते हुए कहा, ‘रघु (राघवेंद्र), नुवान (सेनाविरत्ने) और दया (गरानी) सभी हाल के वर्षों में टीम से जुड़े हैं और मैं लंबे समय से यह शॉट खेल रहा हूं. मैंने अंडर-17 और अंडर-19 दिनों से इस शॉट पर काम किया है. अब मैं प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से इस शॉट का अभ्यास नहीं करता हूं. अगर मुझे लगता है कि गेंद शॉर्ट पिच हुई है, तो मैं पुल खेलता हूं.’