T20 World Cup: 'टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मरवा दिया', भारत की हार पर अख्तर ने इस बयान से मचाई सनसनी
Advertisement
trendingNow11418456

T20 World Cup: 'टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मरवा दिया', भारत की हार पर अख्तर ने इस बयान से मचाई सनसनी

Shoaib Akhtar Video: भारत की हार से शोएब अख्तर इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए ये तक कह डाला कि टीम इंडिया ने तो हमें मरवा दिया.

T20 World Cup: 'टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मरवा दिया', भारत की हार पर अख्तर ने इस बयान से मचाई सनसनी

T20 World cup 2022: साउथ अफ्रीका के हाथों रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आग बबूला हो गए. भारत की हार से शोएब अख्तर इस कदर गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए ये तक कह डाला कि टीम इंडिया ने तो हमें मरवा दिया.

'टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मरवा दिया'

बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने शुरुआती दो मैच भारत और जिम्बाब्वे से हार गई, जिसके कारण उसका सेमीफाइनल में पहुंचना इस बात पर निर्भर था कि भारत ग्रुप 2 के अपने सभी मैच जीत ले. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ग्रुप 2 के अपने दो-दो मैच हार जाए. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के मैच हारते ही पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. 

भारत की हार पर अख्तर ने इस बयान से मचाई सनसनी

पाकिस्तानी टीम की इस तरह से उम्मीदें टूटने के बाद शोएब अख्तर आग बबूला हो गए और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के खिलाफ जमकर जहर उगला. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज अगर संयम से खेलते तो 150 रन बोर्ड पर लगा सकते थे. टीम इंडिया ने तो हमें मरवा दिया. इन पिचों पर खेलना आसान नहीं है और भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया है.' 

लुंगी एनगिडी के पास ज्यादा गति नहीं

शोएब अख्तर ने कहा, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज अगर ज्यादा जल्दी नहीं दिखाते तो 150 रन बनाए जा सकते थे और ये टारगेट जीत के लिए काफी होता. लुंगी एनगिडी ने कमाल की गेंदबाजी की. लुंगी एनगिडी के पास ज्यादा गति नहीं, लेकिन उसने शॉर्ट गेंद और सीम के साथ भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए.' 

पाकिस्तान की संभावना अब खत्म हो चुकी

शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान की संभावना अब खत्म हो चुकी है. मैंने पहले कहा था कि दक्षिण अफ्रीका भारत और पाकिस्तान को हराने की ताकत रखता है. लेकिन मैं चाहता था कि दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया हरा दे और हमें मौका मिले. लेकिन अब तो ये लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका हमें भी हरा देगा.'

Trending news