Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका
Advertisement
trendingNow11776798

Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

Asia Cup 2023: श्रीलंका में 14 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए एक देश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ये टूर्नामेंट कुल 8 टीमों के बीच खेला जाएगा.

Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका

Emerging Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल जल्द ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 13 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट के लिए एक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में भाग लेने के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के माननीय खेल और युवा मामलों के मंत्री रोशन रणसिंघे ने टीम के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है. आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. भारत ए को ग्रुप-बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप-ए में रखा गया है.

23 जुलाई  को खेला जाएगा फाइनल मैच

प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान की टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप-बी के टॉपर और ग्रुप-ए के दूसरे स्थान की टीम के बीच होगा. फाइनल 23 जुलाई को होगा.

श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया

इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारत-ए टीम श्रीलंका पहुंच गई है. जूनियर क्रिकेट कमेटी ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को इस टीम की कप्तानी सौंपी है. वहीं, इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें 19 जुलाई को आमने-सामने होंगी.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम-

डुनिथ वेललेज (कप्तान), पसिंदु सोरियाबंदरा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, लसिथ क्रूसपुल, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), जेनिथ लियानाज, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु समरकून, इसिथा विजेसुंडेरा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (सी), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

 

Trending news