T20 World Cup: अब भारत-पाकिस्तान फाइनल के लिए हो जाइए तैयार! बाबर आजम की टीम को करना होगा सिर्फ ये काम
Advertisement
trendingNow11427174

T20 World Cup: अब भारत-पाकिस्तान फाइनल के लिए हो जाइए तैयार! बाबर आजम की टीम को करना होगा सिर्फ ये काम

T20 World Cup, SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड्स ने 13 रन से हरा दिया. इसका फायदा भारतीय टीम को मिला और उसने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है. 

India vs Pakistan (Twitter)

South Africa vs Netherlands, T20 WC-2022: दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर 'चोकर्स' साबित हुई. उसे एडिलेड के ओवल मैदान पर रविवार सुबह खेले गए सुपर-12 राउंड के मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हराकर टी20 वर्ल्ड कप-2022 से बाहर कर दिया. नीदरलैंड्स भी हालांकि इस वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर हो गया. फायदा भारतीय टीम को मिला और उसने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. फैंस को अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है. 

एडिलेड में हारा अफ्रीका

तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सुपर-12 राउंड का अपना आखिरी मैच हार गई. उसे नीदरलैंड्स ने छका दिया और उसका सफर भी खत्म कर दिया. बावुमा ने टॉस जीता और नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. कोलिन एकरमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली.  

एकरमैन और ग्लोवर का धमाल

नीदरलैंड्स को मायबर्ग (37) और मैक्स ओडोड (29) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 58 रन की ओपनिंग साझेदारी की. फिर टॉम कूपर (35) और ओडोड ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. कूपर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. एकरमैन 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी 41 रनों की नाबाद पारी की बदौलत ही नीदरलैंड्स 150 का स्कोर पार करने में कामयाब हो सका. केशव महाराज ने 2 विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका के लिए रिली रॉसो ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. ब्रैंडन ग्लोवर ने 3 विकेट झटके जबकि बास डी लीड ने 2 विकेट अपने नाम किए. 

एक मैच बाकी रहते ही भारत को SF का टिकट

भारतीय टीम के फिलहाल 4 मैचों से 6 अंक हैं और वह ग्रुप-2 में टॉप पर है. इसी के साथ उसने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. उसका जिम्बाब्वे से मैच होना है लेकिन अगर मैच बारिश और खराब मौसम के कारण रद्द भी होता है तो भी भारत टॉप पर रहते हुए ही क्वालिफाई करेगा. इस ग्रुप से नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे भी बाहर हो गए हैं. 

बाबर आजम की टीम को चाहिए एक जीत

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20- वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर आज ही खेला जाना है. अगर बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो उसे भी सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. वहीं, अगर बांग्लादेश जीत लेता है तो फिर शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली टीम ग्रुप में नंबर-2 पर रहते हुए अगले राउंड का टिकट हासिल कर लेगी.

कैसे हो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत?

इसके लिए सबसे पहले पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाना होगा. फिर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए भारत और पाकिस्तान ही अगले राउंड में पहुंचेंगे. इसके बाद सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों को अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देनी होगी. बता दें कि ग्रुप-1 में टॉप पर न्यूजीलैंड जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड रहा. दोनों के ही 7-7 अंक हैं. न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइनल 9 नवंबर को जबकि इंग्लैंड 10 नवंबर को खेलेगा. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news