World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले नए बॉलिंग कोच का ऐलान, धोनी के साथी को दी गई जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11855553

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले नए बॉलिंग कोच का ऐलान, धोनी के साथी को दी गई जिम्मेदारी

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम ने अपने नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है. ये दिग्गज धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी काम कर चुका है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले नए बॉलिंग कोच का ऐलान, धोनी के साथी को दी गई जिम्मेदारी

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए सभी टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहती हैं. हाल ही में कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका टीम का नाम जुड़ गया है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका टीम ने अपने नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस (Eric Simons) को साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

एरिक सिमंस को बनाया गया बॉलिंग कोच

एरिक सिमंस (Eric Simons) की नियुक्ति की पुष्टि साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने की थी. जब मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम सीरीज 3-0 से हार गई. साउथ अफ्रीका ने पहले रोरी क्लेनवेल्ट को अंतरिम पद पर नियुक्त किया था और डरबन में टी20 सीरीज के लिए क्विंटन फ्रेंड को उसी पद पर नियुक्त किया था.  वाल्टर ने कहा, 'एरिक पूरे सर्दियों में हमारे साथ जुड़ता रहा है और वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए हमारे साथ रहेगा.'

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी किया काम

61 साल के एरिक सिमंस (Eric Simons) ने 23 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और 2002 से 2004 तक टीम के हेड कोच रहे. जिसमें वह भूमिका भी शामिल थी जब साउथ अफ्रीका 2003 में घरेलू धरती पर वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. इसके बाद सिमंस घरेलू धरती पर 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के गेंदबाजी सलाहकार रहे. सिमंस लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार रहे हैं और उन्होंने विभिन्न टी20 लीगों में सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में भी काम किया है.

साउथ अफ्रीका को पहले खिताब का इंतजार

साउथ अफ्रीका ने अभी तक 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं जीता है, उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चार बार सेमीफाइनलिस्ट बनना रहा है. वह 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 1996 चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप-2023 अभियान की शुरुआत करेंगे.

(INPUT- IANS)

Trending news