India Women vs West Indies Women: इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय ओपनर, इस धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड से तहलका मचाने को तैयार
Advertisement
trendingNow12564969

India Women vs West Indies Women: इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय ओपनर, इस धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड से तहलका मचाने को तैयार

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका है. वह एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं.

India Women vs West Indies Women: इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय ओपनर, इस धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड से तहलका मचाने को तैयार

IND-W vs WI-W, 3rd T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका है. वह एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आज (19 दिसंबर) टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेलेंगी. सीरीज बराबरी पर है, क्योंकि पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में विंडीज ने पलटवार किया और 9 विकेट से शिकस्त दी.

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंधाना की नजरें

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है. फिलहाल, श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के नाम यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने इस साल 40 की औसत और दो शतकों के साथ 720 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 119 रन रहा है. मंधाना इस उपलब्धि से केवल 34 रन दूर हैं. इस साल 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 40.35 की औसत और सात अर्धशतकों के साथ 686 रन बनाए हैं.

तोड़ा चुकी हैं हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ियों में यूएई की ईशा ओजा (2024 में 711), वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज (2023 में 700) और यूएई की कविशा एगोडेज (2022 में 696) भी शामिल हैं. मंधाना एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20I में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड भी तोड़ा चुकी हैं.

एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

चमारी अटापट्टू - 21 मैचों में 720 रन (2024)
ईशा ओजा - 20 मैचों में 711 रन (2024)
हेली मैथ्यूज - 14 मैचों में 700 रन (2023)
कविशा एगोडेज - 27 मैचों में 696 रन (2022)
स्मृति मंधाना - 22 मैचों में 686 रन (2024)
ईशा ओजा - 25 मैचों में 675 रन (2022)

शानदार फॉर्म में मंधाना

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मंधाना शानदार बैटिंग कर रही हैं. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो मैचों में 58 की औसत से 116 रन बनाए हैं. मंधाना ने सीरीज की शुरुआत 54 रनों की पारी से की, जिससे भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में मदद मिली. दूसरे मैच में भी मंधाना के बल्ले से अर्धशतक निकला, जब उन्होंने 62 रन बनाए, लेकिन भारत को हार मिली. 

Trending news