IND vs NZ: कप्तान पांड्या ने तीसरे टी20 में इस मैच विनर से कही बड़ी बात, ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे प्लान का सबके सामने खुला राज
Advertisement

IND vs NZ: कप्तान पांड्या ने तीसरे टी20 में इस मैच विनर से कही बड़ी बात, ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे प्लान का सबके सामने खुला राज

Shubman Gill on Hardik Pandya: टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में रिकॉर्ड अंतर से मात दी. इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा.

hardik pandya team (bcci)

Shubman Gill Player of the Match: भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में रिकॉर्ड अंतर से हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में युवा ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में मेहमान टीम को 12.1 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

गिल बने जीत के हीरो

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच को रिकॉर्ड 168 रनों से जीता. टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद मेहमान टीम की पारी 12.1 ओवर में 66 रन पर समेट दी. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 126 रन बनाए. उन्होंने 63 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े.

हार्दिक के प्लान का खोला राज

गिल ने मैच के बाद कहा, 'जब आप अभ्यास करते हैं तो अच्छा लगता है और इसका फायदा मिलता है. मैं बड़ा स्कोर करने के लिए खुद को बैक कर रहा था. श्रीलंका सीरीज में ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब खुशी हो रही है. हर किसी के पास छक्के मारने की अलग तकनीक होती है. हार्दिक भाई ने मुझसे कहा कि अपना खेल खेलो, कुछ भी एक्स्ट्रा मत करो और वह मेरा सपोर्ट करते रहे. जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो थकान नहीं होती. भारत के लिए खेलना मेरा सपना था, और मैं तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं.'

भारत की ऐतिहासिक जीत 

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की टी20 इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ी जीत है. इतना ही नहीं, दो पूर्ण सदस्यीय टीमों के बीच खेले गए किसी टी20 मैच में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने आयरलैंड को साल 2018 में 143 रनों के अंतर से हराया था और अब टीम इंडिया ने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news