IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका की टीम में 2 खूंखार बॉलर्स की वापसी, इस नए प्लेयर को मिला मौका
Advertisement
trendingNow12496032

IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका की टीम में 2 खूंखार बॉलर्स की वापसी, इस नए प्लेयर को मिला मौका

IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए दो तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन की वापसी हुई है.

IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका की टीम में 2 खूंखार बॉलर्स की वापसी, इस नए प्लेयर को मिला मौका

India vs South Africa T20 Series: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए दो तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन की वापसी हुई है. टीम में हेनरिकच क्लासेन, केशव महाराज और डेविड मिलर को भी शामिल किया गया है. 24 साल के ऑलराउंडर मिह्लाली मोंगवाना को पहली बार मौका मिला है. दूसरी ओर, अनुभवी तेज गेंदबाजों कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी को आराम दिया गया है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी. पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में, दूसरा मैच 10 नवंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में, तीसरा मैच 13 तारीख को प्रिटोरिया में और चौथा मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा.

ए़डेन मार्करम ही करेंगे कप्तानी

साउथ अफ्रीका की टीम में अभी भी कई बड़े नाम हैं. हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज यूएई में साउथ अफ्रीका की टीम के सदस्य नहीं थे. इन सभी खिलाड़ी को शामिल किया गया है. टीम की कमान नियमित कप्तान एडेन मार्करम के हाथों में हैं.

ये भी पढ़ें: ​ Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, घर पर हो गई बड़ी घटना, बेशकीमती सामान ले उड़े चोर

नॉर्खिया को भी नहीं मिली जगह

तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रहने का विकल्प चुना है. उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं ग्रुप में अन्य तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता देना चाहता था. एनरिच एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वह दुनिया भर की लीगों में खेलते हैं और हम जानते हैं कि हमें उनसे क्या मिलता है. हमें अपने कुछ अन्य गेंदबाजों को बेहतरीन विपक्षी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका देना चाहिए.''

ये भी पढ़ें: Video: 1 बॉल में 10 रन! साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट मैच में अजीब ड्रामा, कैसे हुआ ये चमत्कार?

दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिह्लाली मोंगवाना, न्काबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमिलान, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स.

Trending news