Ruturaj Gaikwad: मात्र 13 पारियां और नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऋतुराज बने टी20 के सबसे 'अनलकी' बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow11976000

Ruturaj Gaikwad: मात्र 13 पारियां और नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऋतुराज बने टी20 के सबसे 'अनलकी' बल्लेबाज

IND vs AUS, 1st T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 विकेट से शिकस्त दे दी. सूर्यकुमार यादव(80) और ईशान किशन(58) के बल्ले से मैच विनिंग पारियां निकलीं. वहीं, रिंकू सिंह ने अंत में आकर मैच को फिनिशि किया.

Ruturaj Gaikwad: मात्र 13 पारियां और नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऋतुराज बने टी20 के सबसे 'अनलकी' बल्लेबाज

Ruturaj Gaikwad Shameful Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ यह मैच भारत ने 2 विकेट से जीता. सूर्यकुमार यादव(80) और ईशान किशन(58) के बल्ले से मैच विनिंग पारियां निकलीं. वहीं, रिंकू सिंह ने अंत में आकर मैच को फिनिशि किया. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ रनआउट होकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है जो शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा.

रनआउट हुए ऋतुराज गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ उतरे. मार्कस स्टोइनिस पहला ओवर फेंकने आए. यशस्वी ओवर की शुरुआत चार गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर 10 रन बना चुके थे. पांचवीं गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर शॉट खेला और दोनों बल्लेबाज रन लेने दौड़ पड़े. एक रन पूरा होने के बाद यशस्वी दूसरे रन के लिए भी पलटकर तेजी से दौड़े. उन्हें देख ऋतुराज भी भागे, लेकिन यशस्वी कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद रुक गए और ऋतुराज को भी वापस लौटने का इशारा किया. इन सबके बीच काफी देर हो चुकी थी. फील्डर नाथन एलिस ने इतनी देर में विकेटकीपर मैथ्यू वेड की तरह गेंद थ्रो की. हालांकि, वेड फंबल कर गए, लेकिन उन्होंने जल्दी से गेंद पकड़कर रनआउट कर दिया. ऋतुराज के पास वापस लौटने का कोई मौका ही नहीं था. ऐसे में ऋतुराज एक भी गेंद खेले बिना 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऋतुराज जिस तरह से आउट हुए उसे क्रिकेटिंग टर्म में 'डायमंड डक' कहा जाता है.

नाम हुआ ये शमर्नाक रिकॉर्ड

दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में डायमंड डक का शिकार हुए. इसके साथ ही वह टी20 में इस तरह से आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि टी20 फॉर्मेट में ऋतुराज अब तक सिर्फ 13 मैच ही खेल पाए हैं. इनसे पहले अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह डायमंड डक का शिकार हो चुके हैं. 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बुमराह डायमंड डक पर आउट हुए थे. वहीं, 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अमित मिश्रा इसी तरह से आउट हुए थे. अब तक 21 भारतीय बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार हो चुके हैं.

T20 में डायमंड डक होने वाले भारतीय बल्लेबाज

जसप्रीत बुमराह vs श्रीलंका, पुणे, 2016
अमित मिश्रा vs इंग्लैंड, नागपुर, 2017
ऋतुराज गायकवाड़ vs ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, 2023

Trending news