Rohit Sharma Son Name: दीपिका की तरह रोहित शर्मा ने भी बेटे का रखा यूनीक-सा नाम, रितिका ने क्रिसमस से पहले दिया सरप्राइज
Advertisement
trendingNow12539355

Rohit Sharma Son Name: दीपिका की तरह रोहित शर्मा ने भी बेटे का रखा यूनीक-सा नाम, रितिका ने क्रिसमस से पहले दिया सरप्राइज

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपने बेटे का बेहद ही यूनीक सा नाम रखा है. क्रिसमस से पहले रितिका ने इंटाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की और बेटे के नाम का खुलासा किया.

Rohit Sharma Son Name: दीपिका की तरह रोहित शर्मा ने भी बेटे का रखा यूनीक-सा नाम, रितिका ने क्रिसमस से पहले दिया सरप्राइज

Rohit Sharma Son Name: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने नवजात बेटे का नाम बताया. बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की तरह ही रोहित-रितिका ने भी अपने बेटे का यूनीक सा नाम रखा है. बता दें कि रोहित-रितिका बीते 15 नवंबर को दूसरी बार माता पिता बने, जब उनके घर में बेटे का आगमन हुआ. हालांकि, कपल ने 16 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी फैंस को दी.

क्रिसमस से पहले रितिका का फैंस को सरप्राइज

रोहित की पत्नी रितिका ने क्रिसमस से पहले फैंस को अपने बेटे का नाम बताकर सरप्राइज दिया. रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा सा क्रिसमस थीम वाला पारिवारिक कटआउट शेयर किया, जिसमें चार सदस्य हैं. एक मां और पिता और दो बच्चे. सभी चार सदस्यों के नाम भी लिखे हैं, जिसमें रोहित और रितिका के नाम 'रो' और 'रिट्स' है, जबकि बेटी समायरा का नाम 'सैमी' लिखा है. वहीं, नवजात बच्चे का नाम 'अहान' रखा है.

fallback

दीपिका-रणवीर ने रखा यूनीक नाम

इसी साल बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहली बार माता-पिता बने. उनके घर में बेटी का आगमन हुआ, जिसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा. 'दुआ' का मतलब है प्रार्थना. इसी तरह रोहित और रितिका के बेटे के नाम का भी मतलब बेहद शुभ है. 

क्या है अहान का मतलब?

दरअसल, अहान नाम संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है. इस नाम को भगवान विष्णु से जुड़ा माना जाता है. इसका अर्थ होता है दिन, सुबह का प्रकाश, शुभ शुरुआत या सूर्योदय. बता दें कि मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच रोहित बच्चे के जन्म के चलते ही मिस कर गए थे. हालांकि, अब वह टीम से जुड़ चुके हैं. दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Trending news