Yashasvi Jaiswal: इतनी खुशी तो अपने शतक पर भी नहीं हुई, यशस्वी की सेंचुरी पर रोहित का रिएक्शन वायरल
Advertisement
trendingNow12115642

Yashasvi Jaiswal: इतनी खुशी तो अपने शतक पर भी नहीं हुई, यशस्वी की सेंचुरी पर रोहित का रिएक्शन वायरल

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी पूरी की. जैसे ही यशस्वी ने शतक पूरा किया ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था.

Yashasvi Jaiswal: इतनी खुशी तो अपने शतक पर भी नहीं हुई, यशस्वी की सेंचुरी पर रोहित का रिएक्शन वायरल

Yashasvi Jaiswal Century: राजकोट टेस्ट का तीसरे दिन भारत के नाम रहा. पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन पर समेट दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और दिन के स्टंप्स तक भारत की बढ़त को 322 रन तक पहुंचाया. जायसवाल ने शतक जड़ा. उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी पूरी की. उनकी सेंचुरी पूरी होने पर रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रोहित का रिएक्शन वायरल

जैसे ही यशस्वी जायसवाल ने शतक पूरा किया ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय कप्तान कप्तान रोहित ख़ुशी से उछाल पड़े. रोहित शर्मा हाथ उठाकर यशस्वी के शतक को सेलिब्रेट करते नजर आए. रोहित ने कुछ यशस्वी की सेलिब्रेशन स्टाइल में करने की कोशिश की. बात करें यशस्वी कि तो वह शतक के बाद ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और पीठ में दिक्कत के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. जायसवाल ने 104 रन बनाए. उनका सीरीज में यह दूसरा शतक है. वह इस सीरीज में 400+ रन पूरे कर चुके हैं और ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं.

अपने शतक पर भी इतना खुश नहीं हुए थे रोहित

बता दें कि रोहित शर्म ने इस मैच की पहली पारी में शतक जड़ा था. वह 131 रन बनाकर आउट हुए. जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने खुश खास तरीके से इसे सेलिब्रेट नहीं किया, बल्कि सिर्फ बल्ला दिखाकर सबका अभिवादन किया. रोहित शर्मा ने अपनी इस शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे. रोहित के अलावा जडेजा ने 112 रन और डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने 62 रन की आक्रामक पारी खेली. इन पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. 

भारत को मिली बड़ी बढ़त

इंग्लैंड की टीम फिलहाल बैकफुट पर है. भारत की कुल बढ़त 322 रन की हो चुकी है. अगर चौथे दिन भारत 500 रन के आस-पास की बढ़त बनाने में कामयाब हो जाता है तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चौथी पारी में इतने बड़े स्कोर का पीछा करना आसान नहीं रहने वाला है. शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

Trending news