Video: 4, 6, 4, 1, 6, भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर; बल्ले से मचाता है भयंकर तबाही
Advertisement
trendingNow11898014

Video: 4, 6, 4, 1, 6, भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर; बल्ले से मचाता है भयंकर तबाही

Asian Games News: टीम इंडिया को एक भयंकर मैच फिनिशर मिल गया है, जो क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाता है. टीम इंडिया को एक ऐसा खतरनाक मैच फिनिशर मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी. 

Video: 4, 6, 4, 1, 6, भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर; बल्ले से मचाता है भयंकर तबाही

Team India Cricketer: टीम इंडिया को एक भयंकर मैच फिनिशर मिल गया है, जो क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाता है. टीम इंडिया को एक ऐसा खतरनाक मैच फिनिशर मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से टीम इंडिया को हर बाजी जिता देता है. टीम इंडिया को रिंकू सिंह के रूप में एक तगड़ा मैच फिनिशर मिल गया है. रिंकू सिंह आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे. रिंकू सिंह का एशियन गेम्स में चमकना टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी खबर है. 

भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर

चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया है. रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 37 रन जड़ दिए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रिंकू सिंह की ऐसी बल्लेबाजी देखकर सभी को उम्मीद है कि वह आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए अकेले दम पर तबाही मचा देंगे. पिछले कुछ सालों में रिंकू सिंह खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं. रिंकू सिंह स्पिन और तेज गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं. 

बल्ले से मचाता है भयंकर तबाही

रिंकू सिंह आने वाले दिनों में टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2023 में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए थे. रिंकू सिंह को साल 2018 में केकेआर की टीम ने 80 लाख रुपये में खरीदा था. रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरफ से 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. 

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तूफान मचाकर रख दिया

रिंकू सिंह ने 55 लिस्ट ए मैचों में 1844 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने लिस्ट ए में 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू सिंह ने IPL 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तूफान मचाकर रख दिया था, जिससे BCCI उसे टीम इंडिया में मौका देने के लिए मजबूर हुई. भारत को अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा मैच फिनिशर्स की जरूरत है. बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी.

Trending news