Royal Challengers Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग (WPL) से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ा झटका लगा है. स्मृति मंधाना की टीम की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने अचानक ही क्रिकेट से ब्रेक ले लिया.
Trending Photos
Royal Challengers Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग (WPL) से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को बड़ा झटका लगा है. स्मृति मंधाना की टीम की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने अचानक ही क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. इस ऑलराउंडर ने अपनी भलाई को प्राथमिकता देने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. उनके इस फैसले ने आरसीबी को हैरान कर दिया है. टीम ने ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन किया था. अब टीम को किसी अन्य खिलाड़ी की ओर देखना होगा.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दी जानकारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) द्वारा कहा गया है कि डिवाइन के खेलने के भविष्य के बारे में उचित समय पर घोषणा की जाएगी. यह भी कहा कि एनजेडसी, क्रिकेट वेलिंगटन और आरसीबी ने उनके ब्रेक लेने के फैसले का समर्थन किया है. आरसीबी ने अभी तक कोई रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. डिवाइन वेलिंगटन के लिए चल रहे सुपर स्मैश में खेल रही थीं, जहां उन्होंने पांच मैचों में 38 रन बनाए और आठ विकेट लिए. उन्होंने पिछली बार शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी.
'खिलाड़ी की भलाई हमारे लिए सर्वोपरि'
एनजेडसी के महिला उच्च प्रदर्शन विकास प्रमुख लिज ग्रीन ने कहा, ''खिलाड़ी की भलाई हमारे लिए सर्वोपरि है. यह बाकी सब कुछ से अधिक महत्वपूर्ण है. सोफी को न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन और हमारे अपने उच्च प्रदर्शन इकाई स्टाफ से समर्थन मिला है और सभी सहमत हैं कि यह उपलब्ध सबसे अच्छा विकल्प है. एनजेडसी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सोफी को एक अच्छा ब्रेक मिले, उन्हें अच्छा समर्थन और देखभाल मिले. वह पेशेवर क्रिकेट में लौटने से पहले फिट और स्वस्थ हो.''
ये भी पढ़ें: धोनी या गिलक्रिस्ट नहीं...तिहरा शतक लगाने वाले से हुई ऋषभ पंत की तुलना, महान बॉलर की भविष्यवाणी
टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम की सदस्य
अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के साथ टी20 विश्व कप जीतने के बाद से डिवाइन भारत के खिलाफ वनडे में शामिल रही हैं. पर्थ स्कोर्चर्स के लिए WPL में खेली हैं. दिसंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली है.
ये भी पढ़ें: Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी...वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान
आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम योगदान
2024 में खिताब जीतने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा रही डिवाइन को 2025 की नीलामी से पहले रिटेन किया गया था. 2024 सीजन में उन्होंने दस मैचों में 136 रन बनाए और छह विकेट लिए. आरसीबी 15 फरवरी को वडोदरा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ अपना 2025 सीजन शुरू करेगा.