Advertisement
trendingPhotos1427441
photoDetails1hindi

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जो नहीं सोचा वो हुआ, इन 6 उलटफेर ने बदल दिया सारा समीकरण

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 मुकाबले जल्द ही पूरे होने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में अभी सिर्फ 40 मैच ही हुए हैं, लेकिन फैंस को अभी तक 6 बड़े उलटफेर देखने को मिल गए हैं. इन उलटफेर के बाद बड़ी टीमों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 

1/6

टी20 वर्ल्ड कप का सबसे ताजा और अगर सबसे बड़ा उलटफेर आज (6 नवंबर) ही देखने को मिला. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर किया. इस मैच में नीदरलैंड्स की जीत का फायदा भारत को मिला जिसने एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. 

2/6

पाकिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो चुकी है. पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

3/6

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया था. ये मैच क्वालीफाइंग राउंड में खेला गया था. 

4/6

टी20 वर्ल्ड कप की दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी खराब रहा. उन्हें स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. 

5/6

वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी उलटफेर का शिकार हुई थी. आयरलैंड के खिलाफ उन्हें क्वालीफाइंग राउंड में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई थी.

6/6

आयरलैंड बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाने में सबसे आगे है. सुपर 12 के एक मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को भी आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़