T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट में ग्राउंड के बाहर पंजाबी मूल की एंकर नशप्रीत सिंह अपना जलवा बिखेर रही हैं, आइये जानते हैं कि इस खूबसूरत एंकर के बारे में.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) की खूबसूरत एंकर नशप्रीत सिंह (Nashpreet Singh) भले ही भारतीय मूल की हैं, लेकिन उनकी पैदाइश भारत (India) में नहीं हुई है.
नशप्रीत सिंह (Nashpreet Singh) का जन्म साल 1998 में आइलैंड नेशन फिजी (Fiji) में हुई थी, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मलबर्न (Melbourne) शहर में पली पढ़ी हैं और इसी देश की नागरिक हैं. हालांकि उनका गहरा रिश्ता पंजाब (Punjab) से भी है.
नशप्रीत सिंह (Nashpreet Singh) ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न (University of Melbourne) से ग्रेजुएशन किया है. वह हिंदी (Hindi), इंग्लिश (English) के अलावा पंजाबी (Punjabi) भाषा बोलना जानती हैं.
नशप्रीत सिंह (Nashpreet Singh) ने साल 2014 में बतौर मॉडल अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो शॉर्ट फिल्म 'स्ट्रिंग्स' (Strings) में भी नजर आईं थीं.
नशप्रीत सिंह (Nashpreet Singh) को किताबें पढ़ना और ट्रैवलिंग का शौक है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान भी उनका दिलकश अंदाज क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़