भारतीय महिला टीम ने वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय महिलाएं कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थीं. भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रलिया की दोनों पारियां क्रमशः 219 और 261 रनों पर सिमटी. जीत के लिए टीम इंडिया को 75 रन का आसान सा लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 19 ओवर में ही चेज कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया से पहले हरमनप्रीत की सेना ने इंग्लैंड को अपने घर में पहली बार हराया था. इतना ही नहीं, भारत ने यह मैच 347 रन से जीता था जो महिला टेस्ट इतिहास की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. श्रीलंका ने पाकिस्तान की महिला टीम को 309 रन से हराया था.
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद कुछ ऐसा किया जिससे पूर्व भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई. दरअसल, जीत के बाद जब उन्हें ट्रॉफी सौंपी गई तो उन्होंने टीम की युवा प्लेयर ऋचा घोष को ट्रॉफी थमा दी. बिल्कुल ऐसा ही महेंद्र सिंह धोनी भी करते थे. वह अपने साथियों को ट्रॉफी थमा देते थे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में अपने घर पर वर्ल्ड कप खेलते हुए 28 साल बाद खिताब जीता था. इस जीत के बाद धोनी ने ट्रॉफी टीम के साथियों को थमा दी और खुद किनारे हो गए. फोटो में साफ नजर आ रहा है. सिर्फ यही नहीं, उन्हें कई सीरीज जीतने के बाद भो ऐसा करते देखा गया है.
2013 में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस टूर्नामेंट में भी भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे. इसमें भी धोनी ने ऐसा ही किया. फोटो में वह एक तरह खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि ट्रॉफी दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के हाथों में है.
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 फाइनल में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में अपना 5वां टाइटल जीता. इस जीत के बाद भी धोनी ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों को थामकर एक तरफ हो गए. कई मौकों पर या तो धोनी पीछे खड़े हो जाते थे या बिल्कुल किनारे पर जाकर टीम के साथ खड़े दिखाई देते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़