Pat Cummins Wife Photos: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना पर्सनल लाइफ को लेकर भी. हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली उनकी पत्नी बेकी बोस्टन खूबसूरती के मामले में मॉडल्स को टक्कर देती हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बेकी बोस्टन से शादी की है. बेकी बोस्टन एक ब्रिटिश मूल की इंटीरियर डिजाइनर हैं. उनका जन्म 13 नवंबर 1990 को इंग्लैंड में हुआ था. अब वह एक ऑनलाइन स्टोर चलाती हैं. बेकी के पास एक फार्म भी है, जहां फैमिली के साथ क्लिक किए कई फोटोज पर शेयर करती रहती हैं.
कमिंस की वाइफ बेकी बोस्टन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह फोटोज और वीडियो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों और पैट कमिंस के साथ कई फोटोज पोस्ट की हुई हैं. उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं.
बेकी बोस्टन खूबसूरती में किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने वाले उनके फोटोज को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.
पैट कमिंस और बेकी बोस्टन 2013 से एक-दूसरे को जानते हैं. 2013 में दोनों ने डेटिंग शुरु की और सालों लंबे रिलेशन को 2020 में आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली. COVID-19 वायरस के दस्तक से इस कपल को शादी के लिए 2022 तक इंतजार करना पड़ा. इसी बीच कपल को पहली बार माता-पिता बनने की खुशी मिली, जब उनके घर बेटे का आगमन हुआ. 2022 में कमिंस और बेकी ने शादी की.
बेकी बोस्टन के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट फोटोज से पता चलता है कि वह किलर पोज देने में माहिर हैं. बेकी क्रिकेट के मैदान पर भी अक्सर अपने पति पैट कमिंस को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़