7 साल.. 2854 दिन, रिजवान की कप्तानी में पाक की थकी आंखों को मिला सुकून, ऑस्ट्रेलिया के साथ किया बड़ा उलटफेर
Advertisement
trendingNow12506217

7 साल.. 2854 दिन, रिजवान की कप्तानी में पाक की थकी आंखों को मिला सुकून, ऑस्ट्रेलिया के साथ किया बड़ा उलटफेर

Pakistan vs Australia 2nd ODI: कई महीनों से पाकिस्तान टीम ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ी हुई थी. बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की खिल्ली उड़ी. लेकिन इंग्लैंड सीरीज से काया पलट चुकी है. इंग्लैंड को मात देने के बाद अब पाकिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है. 

 

Pakistan vs Austrlia

PAK vs AUS 2nd ODI: कई महीनों से पाकिस्तान टीम ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ी हुई थी. बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की खिल्ली उड़ी. लेकिन इंग्लैंड सीरीज से काया पलट चुकी है. इंग्लैंड को मात देने के बाद अब पाकिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है. दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात देकर सभी को हैरान कर दिया है. 

बाबर आजम नहीं कर पाए ये काम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टीम की कई सालों तक कप्तानी की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीम को कभी जीत नहीं दिला पाए. लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की थकी आंखो को सुकून मिला है. टीम ने 7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम किया. 

हारिस रऊफ का कहर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीकरने का फैसला किया था. टीम की तरफ से स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से दहशत फैला दी. उन्होंने 8 ओवर में महज 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए. शाहीन अफरीदी ने भी 3 विकेट झटके. नसीम शाह और हसनैन को 1-1 सफलता हासिल हुई. शानदार गेंदबाजी के चलते पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम महज 163 के स्कोर पर सिमट गई थी. 

एकतरफा अंदाज से जीता मैच

पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को एकतरफा अंदाज से मुकाबला जिता दिया. अयूब ने 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली जबकि शफीक ने भी 64 रन ठोक डाले. मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि निर्णायक मुकाबला जीतकर कौन सी टीम सीरीज में फतेह हासिल करती है. 

Trending news