बांग्लादेश से 10 विकेट से हार, फिर भी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, पाक को करनी होगी ये दुआ
Advertisement
trendingNow12400403

बांग्लादेश से 10 विकेट से हार, फिर भी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, पाक को करनी होगी ये दुआ

PAK vs BAN: पाकिस्तान की टीम को इन दिनों भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. टीम को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर चारो तरफ टीम कि खिल्ली उड़ रही है. लेकिन अभी भी पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के आसार हैं. 

 

PAK vs BAN

WTC Final Scenario:  पाकिस्तान की टीम को इन दिनों भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. टीम को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर चारो तरफ टीम कि खिल्ली उड़ रही है. लेकिन अभी भी पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के आसार हैं. पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप के चलते अभी 8 मुकाबले बाकी हैं. जिसमें से इस टीम को 6 मुकाबले अपने घर में खेलने हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार

पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली. पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन में अभी तक कुल 5 मैच खेल चुकी है. शुरुआत में 2 मुकाबले जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन आगाज किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया से टीम को बुरी तरह 3-0 से हार झेलनी पड़ी. अब बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान 30.56 प्रतिशत अंक के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है.

पाकिस्तान के 8 मैच बाकी

पाकिस्तान को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3 सीरीज और खेलनी हैं. इस दौरान इस टीम के सामने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें होंगी. इस दौरान पाकिस्तान को सिर्फ साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, बाकी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. 

कैसे फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?

पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं, यदि इनमें से किसी एक का गेम बिगड़ता है तो पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन बशर्ते पाकिस्तान को 8 में 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के लिए घर में जीतना सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है. साल 2021 के बाद से पाकिस्तान ने 9 मैच घर में खेले हैं जिसमें से एक भी मुकाबले में टीम को जीत नहीं दर्ज हुई. यदि पाकिस्तान टीम 7 मुकाबले जीत जाती है तो टीम के पास 60 प्रतिशत अंक होंगे. पिछले साल भारत ने 58.80 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में एंट्री की थी. 

Trending news