On This Day MS Dhoni 183 Runs: 31 अक्टूबर 2005 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के खास दिनों में एक है. इस दिन भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दुनिया को दिखा दिया था कि वह किसी भी परिस्थिति में बड़ी पारी खेल सकते हैं.
Trending Photos
On This Day MS Dhoni 183 Runs: 31 अक्टूबर 2005 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के खास दिनों में एक है. इस दिन भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दुनिया को दिखा दिया था कि वह किसी भी परिस्थिति में बड़ी पारी खेल सकते हैं. धोनी ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों पर 183 रनों की शानदार पारी खेली थी. 15 चौकों और 10 छक्कों वाली यह पारी विशेष रूप से प्रभावशाली थी क्योंकि धोनी तब इंटरनेशनल क्रिकेट में नए थे. वह भारत के लिए एक साल से भी कम से समय से खेल रहे थे.
धोनी ने टीम इंडिया को दिलाई थी जीत
सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने सतर्क शुरुआत की और फिर तेजी से रन बनाए. भारत ने 23 गेंद शेष रहते हुए 299 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत ने सात मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. धोनी के 183 रन उस समय किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज के हाईएस्ट स्कोर बन गए थे. उन्होंने अपने तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ था. गिलक्रिस्ट ने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में 172 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: आज तय होगी दिग्गजों की किस्मत, रिटेंशन ने बढ़ाई 10 टीमों की टेंशन, कौन बनेगा जीरो से हीरो?
अब तक कायम है धोनी का रिकॉर्ड
धोनी का यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कायम है. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक कई मौकों पर करीब पहुंचे. डिकॉक ने बांग्लादेश (मुंबई, 2023) के खिलाफ 174 और ऑस्ट्रेलिया (सेंचुरियन, 2016) के खिलाफ 178 रन बनाए थे. इसके अलावा बांग्लादेश (किम्बरले, 2017) के खिलाफ नाबाद 168 रन भी बनाए, लेकिन धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. बांग्लादेश के लिटन दास भी मार्च 2020 में सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 176 रनों की पारी के साथ करीब पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: Explained IPL Retentions Rule: डेडलाइन डे पर जान लीजिए रिटेंशन के नियम, कितने रुपये तक लुटा सकती हैं टीमें?
धोनी का यह रिकॉर्ड वॉटसन ने तोड़ा
धोनी ने 183 रन की पारी खेलकर सफल रन चेज में हाईएस्ट स्कोर भी बनाया. इसे बाद में शेन वॉटसन ने तोड़ा था. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 185 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. धोनी क्रिकेट के महानतम विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 538 इंटरनेशनल मैचों में 44.96 के औसत से 17,266 रन बनाकर संन्यास ले लिया. उनके नाम 16 शतक और 108 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W, W...ऑस्ट्रेलिया के अनजान बॉलर ने भारत को दिया सदमा, दिवाली पर फुस्स पटाखा साबित हुए बल्लेबाज
धोनी ने अपनी इस पारी के बारे में क्या कहा?
धोनी ने 2023 में सीएसके के साथ आरआर के खिलाफ मैच के लिए जयपुर जाने पर इस पारी को याद किया था. धोनी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक विशेष जगह बताया और दावा किया कि 183 रनों ने उन्हें टीम में एक अतिरिक्त साल दिया था. धोनी ने कहा था, ''यह एक बहुत ही खास जगह है. विशाखापट्टनम में मेरे पहले वनडे शतक ने मुझे 10 मैच दिए लेकिन यहां बनाए गए 183 रनों ने मुझे एक और साल दिया. यहां वापस आकर अच्छा लगा.''