Team India : न यशस्वी ना कोहली, T20 वर्ल्ड कप में इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित!
Advertisement
trendingNow12273935

Team India : न यशस्वी ना कोहली, T20 वर्ल्ड कप में इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित!

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेला. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ न तो विराट कोहली और ना ही यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखे.

Team India : न यशस्वी ना कोहली, T20 वर्ल्ड कप में इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित!

Will Rohit-Samson Opener for T20 World Cup ? : टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच खेला. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ न तो विराट कोहली और ना ही यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखे. इन दोनों बल्लेबाजों की जगह संजू सैमसन कप्तान रोहित के साथ ओपनर करने उतरे. अब बड़ा सवाल ये खड़ा यह है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरेंगे. कई दिग्गजों के मानना है कि रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि कई का कहना है कि रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी होनी चाहिए.

फैंस ने किया रिएक्ट

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में जब रोहित शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए तो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की भरमार हो गई. कई लोगों ने लिखा कि क्या रोहित और सैमसन नई ओपनिंग जोड़ी तो कई यूजर्स ने लिखा कि क्या यशस्वी का पत्ता कट गया. नीचे कुछ यूजर्स के कमेंट हैं.

नहीं चला सैमसन का बल्ला

आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सैमसन इस मैच में फ्लॉप रहे. रोहित के साथ ओपनिंग करने का वह फायदा नहीं उठा सके और मात्र 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने पेसर शोरीफुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला नहीं चला. वह 19 गेंद में 23 रन बनाकर महमुदुल्लाह का शिकार बने. हालांकि, इस छोटी पारी में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

पंत ने ठोका अर्धशतक

प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 53 रन की पारी खेली. 32 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. पंत का यह फॉर्म टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट के मैदान पर लगभग 15 महीने बाद वापसी की थी. उनका दिसंबर 2022 भयानक कर एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से वह मैदान से बाहर थे.

Trending news