Border-Gavaskar Trophy: 'शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए...', महान कप्तान ने BCCI को दी नसीहत
Advertisement
trendingNow12518173

Border-Gavaskar Trophy: 'शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए...', महान कप्तान ने BCCI को दी नसीहत

India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy: भारत के महान कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि शमी को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए.

Border-Gavaskar Trophy: 'शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए...', महान कप्तान ने BCCI को दी नसीहत

India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy: भारत के महान कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि शमी को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए. शमी हाल ही में चोट के बाद 360 दिनों के अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार वापसी की. शमी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. उन्होंने 2 पारियों में 7 विकेट लिए और 36 गेंदों में महत्वपूर्ण 37 रन भी बनाए.

शमी ने फिटनेस के लिए जमकर पसीना बहाया

खबर है कि शमी को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उसके बाद से वह अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए हैं. शमी ने अपनी सर्जरी करवाई और फिर फिटनेस के लिए जमकर पसीना बहाया. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कर पाए. ऐसा माना गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शमी ने अब रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी कर ली.

'सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं'

रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए, भले ही वह पर्थ टेस्ट के लिए समय पर न पहुंचे. पूर्व कप्तान ने कहा, ''हां, मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजूंगा, भले ही वह पर्थ टेस्ट से चूक जाए. वह गेंदबाजी करते रहते हैं. उन्हें उड़ान भरनी चाहिए. उन्होंने आज भी गेंदबाजी की है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए अगली उड़ान में होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें: 'इमोशनल कोहली पर करो हमला', विराट को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा का माइंड गेम, भारतीय फैंस होंगे आगबबूला!

अकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा

पर्थ टेस्ट के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा मैच में अकाश दीप की जगह जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बना सकते हैं. उनकी ऊंचाई और परिस्थितियां उनके पक्ष में हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए और 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रातोंरात वायरल हो गया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट, साथी क्रिकेटर ने स्टीव बकनर का ले लिया नाम

शमी को उड़ान भरनी चाहिए: गांगुली

गांगली ने कहा, ''शमी पर्थ टेस्ट से चूक सकते हैं, लेकिन यह गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियां होंगी. मुझे लगता है कि प्रशांत कृष्णा अकाश दीप से आगे खेलेंगे, क्योंकि उनकी ऊंचाई और परिस्थितियां उनके पक्ष में हैं. इसलिए शमी को उड़ान भरनी चाहिए और एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.'' शमी का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने यहां 8 मैचों में 31 विकेट लिए हैं.

Trending news