India vs Ireland: भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 रनों से हरा दिया. इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.
Trending Photos
इन खिलाड़ियों के दम पर भारत ने जीती सीरीज
भारत के लिए दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल ने सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. इन प्लेयर्स के दम पर ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर पाई. दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया.
बेअसर रहे भारतीय गेंदबाज
आयरलैंड दौरे पर सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी लय में नजर नहीं आए. उन्होंने अपने चार ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं, युजवेंद्र चहल की खेलने उतरे रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 41 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 18 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया. अक्षर पटेल ने 2 ओवर में 12 रन दिए. वहीं, उमरान मलिक ने 40 रन दिए और हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 54 रन दिए.
भारतीय टीम ने जीता मैच
भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 रनों से हरा दिया. इस रोमांचक मैच में आयरलैंड टीम आखिरी ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना पाई. भारत ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीता था. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
आखिर ओवर में चाहिए 17 रन
आयरलैंड टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 17 रनों की जरूरत है. भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान उमरान मलिक के हाथों में है.
18 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 195 रन
18 ओवर के बाद आयरलैंड टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए हैं. मार्क एडार रन और जॉर्ज डॉकरेल 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने झटका विकेट
आयरलैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने मैच में खतरनाक दिख रहे हैरी टेक्टर को पवेलियन की राह दिखाई. हैरी ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए.
16 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 174 रन
16 ओवर के बाद आयरलैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं. अगर आयरलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बनाना जारी रखते हैं, तो वह टारगेट हासिल कर सकते हैं. हैरी टेक्टर 38 रन और जॉर्ज डॉकरेल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
उमरान मलिक ने हासिल किया विकेट
उमरान मलिक ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया है. उन्होंने 14वें ओवर में लॉरकर टकर को पवेलियन भेजा. टकर ने पांच रन बनाए. विकेट लेने के बाद उमरान मलिक बहुत ही खुश नजर आए.
Umran Malik picks up his first international wicket
Live - https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/fhIKJp2kKY
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
13 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 133 रन
13 ओवर के बाद आयरलैंड टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. अगर आयरलैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बनाना जारी रखते हैं, तो वह टारगेट हासिल कर सकते हैं. हैरी टेक्टर 19 रन और लॉरकर टकर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
हर्षल पटेल ने दिलाई बड़ी सफलता
हर्षल पटेल ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबार्नी को आउट कर दिया. एंड्रयू ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए. एंड्रयू के आउट होने से भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद बढ़ गईं हैं.
10 ओवर के बाद आयरलैंड ने बनाए 107 रन
10 ओवर के बाद आयरलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन पूरे कर लिए हैं. एंड्रयू बालबार्नी 50 रन और हैरी टेक्टर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
एंड्रयू बालबार्नी ने लगाई हाफ सेंचुरी
आयरलैंड की तरफ से एंड्रयू बालबार्नी ने तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई है. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. जब तक वह क्रीज पर टिके हैं. आयरलैंड के लिए उम्मीद की किरण बाकी है.
8 ओवर के बाद आयरलैंड ने बनाए 86 रन
8 ओवर के बाद आयरलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन पूरे कर लिए हैं. एंड्रयू बालबार्नी 33 रन और हैरी टेक्टर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अगर भारतीय टीम को यहां से मैच जीतन है, तो एंड्रयू को आउट करना होगा.
6 ओवर के बाद आयरलैंड ने बनाए 73 रन
6 ओवर के बाद आयरलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन पूरे कर लिए हैं. एंड्रयू बालबार्नी 25 रन और गैरेथ डेलानी बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं.
बिश्नोई ने दिलाई सफलता
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया. बिश्नोई ने मैच में खतरनाक दिख रहे पॉल स्टर्लिंग को आउट किया. पॉल स्टर्लिंग बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 18 गेंदों में 40 रन बनाए.
40 off just 18 balls from Paul Stirling.
He's gone now, but what a platform he's set. #BackingGreen in association with #Exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve
WATCH: BT Sport 1
SCORE: https://t.co/iHiY0U5y7J pic.twitter.com/TZXphspRhd— Cricket Ireland (@cricketireland) June 28, 2022
4 ओवर के बाद आयरलैंड ने बनाए 50 रन
चार ओवर के बाद आयरलैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. पॉल स्टर्लिंग बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे हैं. आयरलैंड टीम ने 2 ओवर के बाद 26 रन बना लिए हैं. पॉल स्टर्लिंग 33 रन और एंड्रयू बालबार्नी 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर के बाद आयरलैंड ने बनाए 26 रन
भारत के लिए पहला ओवर करने आए भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए उन्होंने 18 रन दिए. वहीं, दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने 8 रन दिए. आयरलैंड टीम ने 2 ओवर के बाद 26 रन बना लिए हैं. पॉल स्टर्लिंग 24 रन और एंड्रयू बालबार्नी बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद हैं.
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली. संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 77 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 15 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 15 रनों की पारी खेली. वहीं, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
आखिरी ओवर में बने 10 रन
भारत ने कप्तान हार्दिक पांड्या की बदौलत आखिरी ओवर में 10 रन बनाए, लेकिन इस ओवर में हर्षल पटले बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो गए.
19 ओवर के बाद भारत ने बनाए 217 रन
19 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 6 रन और हर्षल पटेल बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आखिरी ओवर में भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.
19वें ओवर में गिरे दो विकेट
डेथ ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज पतझड़ की तरह अपना विकेट गंवा रहे हैं. 19वें ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाए. पांचवी गेंद पर दिनेश कार्तिक और छठी गेंद पर अक्षर पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
दीपक हुड्डा हुए आउट
दीपक हुड्डा शानदार शतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. आउट होने से पहले वह भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा गए. उन्होंने 57 गेंदों में 104 रन बनाए.
18 ओवर के बाद भारत ने बनाए 212 रन
18 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 1रन और दिनेश कार्तिक बिना कोई रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कार्तिक हमेशा ही डेथ ओवर्स में विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं.
सूर्यकुमार यादव हुए आउट
मैच में सूर्यकुमार यादव कमाल नहीं दिखा पाए. वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
दीपक हुड्डा ने लगाया शतक
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. हुड्डा ने 55 गेंदों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. हुड्डा भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
@HoodaOnFire brings up his first century for #TeamIndia in 55 deliveries.
Live - https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/Bify8rsmnF
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
संजू सैमसन हुए आउट
हाफ सेंचुरी लगाने के बाद संजू सैमसन आउट हो गए हैं. उन्होंने मैच में 42 गेंदों में 72 रन बनाए. वह बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे.
14 ओवर के बाद भारत ने बनाए 1 रन
14 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 56 रन और दीपक हुड्डा 92 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
संजू सैसमन ने जड़ी हाफ सेंचुरी
स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 31 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. वह मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं हैं.
Maiden T20I FIFTY for @IamSanjuSamson
Live - https://t.co/6Ix0a6dXCj #IREvIND pic.twitter.com/BMk8NoNowx
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
12 ओवर के बाद भारत ने बनाए 129 रन
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. 12 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 46 रन और दीपक हुड्डा 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
संजू ने बल्लेबाजी से जीता दिल
संजू सैमसन को आयरलैंड दौरे पर पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. वह इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. 11 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 46 रन और दीपक हुड्डा 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के बाद भारत ने बनाए 97 रन
10 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 42 रन और दीपक हुड्डा 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दीपक हुड्डा ने लगाई तूफानी हाफ सेंचुरी
दीपक हुड्डा बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई है. दीपक हुड्डा अभी 29 गेंदों में 55 रन बनाकर मौजूद हैं, जिसमें 5 चौके और चार लंबे छक्के शामिल हैं.
FIFTY for @HoodaOnFire
Maiden half-century for Hooda in T20IsLive - https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/09SG41SmdG
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
8 ओवर के बाद भारत ने बनाए 66 रन
8 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 28 रन और दीपक हुड्डा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
संजू-दीपक की ताबड़तोड़ बैटिंग
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ही बहुत आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पावरप्ले में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 24 रन और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
4 ओवर के बाद भारत ने बनाए 30 रन
भारतीय टीम ने चार ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 16 रन और दीपक हुड्डा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ईशान किशन पवेलियन लौटे
पारी के तीसरे ओवर में ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. जब ईशान किशन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 3 रन बनाए. ईशान किशन को मार्क एडार ने आउट किया.
2 ओवर के बाद भारत ने बनाए 13 रन
2 ओवर के बाद भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ईशान किशन 3 रन और संजू सैमसन 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारतीय टीम में हुए 3 बदलाव
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक ने प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मौका दिया है.
Three changes in the Playing XI for #TeamIndia
Sanju Samson comes in for Ruturaj Gaikwad
Ravi Bishnoi comes in for Yuzvendra Chahal
Harshal Patel comes in for Avesh KhanLive - https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/608JoPNBoK
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन:
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट
2ND T20I. Ireland XI: P Stirling, A Balbirnie (c), G Delany, H Tector, L Tucker (wk), G Dockrell, M Adair, A McBrine, C Young, J Little, C Olphert. https://t.co/l5jcWYMKCS #IREvIND
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक
2ND T20I. India XI: S Samson, I Kishan (WK), D Hooda, S Yadav, H Pandya (c), D Karthik, A Patel, B Kumar, H Patel, R Bishnoi, U Malik. https://t.co/l5jcWYMKCS #IREvIND
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
भारत ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत लिया है. हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Hardik Pandya calls it right at the toss and we will bat first against Ireland in the 2nd T20I.
Live - https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/rYyZD6EMhZ
— BCCI (@BCCI) June 28, 2022
हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में उनके पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
टीम इंडिया को मिला नया ओपनर
पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ओपनिंग करने नहीं उतर पाए थे. उनकी जगह दीपक हुड्डा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. दीपक हुड्डा ने मौके को पूरी तरह से भुनाया और भारतीय टीम के लिए 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी.
मजबूत हुई भारतीय गेंदबाजी
पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजी बहुत ही मजबूत हुई है. भारत के पास हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे डेथ ओवर्स में कमाल के खिलाड़ी हैं. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उमरान मलिक ने अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ओवर ही करने को मिला और वह कमाल नहीं दिखा पाए.
सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टीम इंडिया के पास कई विस्फोटक प्लेयर्स हैं, जो उन्हें मैच जिता सकते हैं. इनमें कप्तान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में और आईपीएल 2022 में फिनिशर की भूमिका निभाई है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.