IND vs AFG 3rd T20 : बेंगलुरु टी20 में 2 सुपर-ओवर से हुआ फैसला, भारत ने मैच और सीरीज में दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow12064354

IND vs AFG 3rd T20 : बेंगलुरु टी20 में 2 सुपर-ओवर से हुआ फैसला, भारत ने मैच और सीरीज में दर्ज की जीत

IND vs AFG 3rd T20 Live : भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु में खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए, जिसके बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट खोकर 212 रन बना दिए. फिर दूसरे सुपर ओवर में मैच का रिजल्ट मिला.

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 लाइव
LIVE Blog

India vs Afghanistan 3rd T20 Live Score : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच बुधवार 17 जनवरी को खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए जिससे अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट मिला. मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 212 रन बना दिए.

मैच में पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया, जब दोनों ही टीमों ने 16-16 रन बनाए. फिर दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए लेकिन अफगानिस्तान ने केवल 1 रन बनाकर अपने 2 विकेट गंवा दिए. भारत ने इस तरह 3 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. मेहमान टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच समान 6 विकेट से जीते थे. 

भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और आवेश खान.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फरीद अहमद मलिक.

17 January 2024
23:16 PM

2 सुपर ओवर के बाद मिली भारत को जीत, रोहित-रिंकू के तूफान से सीरीज क्लीन स्वीप.. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

23:07 PM

भारत ने दूसरे सुपर ओवर में बनाए 11 रन 

भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन बनाए. इस ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह विकेट के पीछे लपके गए. फिर रोहित शर्मा अगली गेंद पर रन आउट हुए. इससे टीम इंडिया को केवल 5 बॉल खेलने को मिलीं. अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए सुपर ओवर में 12 रन बनाने हैं.

22:50 PM

सुपर ओवर भी टाई

भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में सुपर ओवर भी टाई हो गया. भारत ने भी 16 रन बनाए. रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन यशस्वी जायसवाल आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए.

22:40 PM

सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने जोड़े 16 रन 

अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए. अब भारतीय टीम को जीत के लिए 17 रन बनाने होंगे. 

22:30 PM

अफगानिस्तान ने बना डाले 212 रन 

अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में 18 रन ठोके. मैच टाई, अब सुपर ओवर से होगा फैसला. पेसर मुकेश कुमार के आखिरी ओवर की पहली बॉल वाइड रही, जिसके बाद गुलबदीन नायब ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जिसके बाद मुकेश ने फिर वाइड फेंकी. तीसरी गेंद पर गुलबदीन ने 2 रन दौड़े, तब अफगानिस्तान को 3 गेंदों पर जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. अगली गेंद पर गुलबदीन ने छक्का जमाया. गुलबदीन ने फिर अगली दोनों गेंदों पर 2-2 रन दौड़े जिससे स्कोर 6 विकेट पर 212 रन हो गया.

22:13 PM

जीत के लिए अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए 18 रन 

अफगानिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं. उसे अब जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत है.

22:11 PM

WICKET: वॉशिंगटन सुंदर ने नबी को भेजा पवेलियन

मोहम्मद नबी (34) को वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 17वें ओवर में पवेलियन भेजा. ओवर की दूसरी गेंद पर नबी को आवेश खान ने कैच किया. नबी ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े.

22:08 PM

बिश्नोई ने ओवर में लुटाए 17 रन 

स्पिनर रवि बिश्नोई के पारी के 16वें ओवर में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने मिलकर 17 रन जोड़ दिए. मोहम्मद नबी ने शुरुआती 2 गेंदों पर चौके जड़े और फिर तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. अफगानिस्तान का स्कोर 16 ओवर बाद 3 विकेट पर 162 रन.

22:04 PM

15 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 145/3

अफगानिस्तान ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं. मोहम्मद नबी 9 गेंदों पर 19 और गुलबदीन नायब 7 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

 

22:02 PM

रिंकू सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह कर ली पक्की? मौका मिला तो बन सकते हैं फिनिशर... यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

21:26 PM

107 रन तक गंवाए 3 विकेट

अफगानिस्तान ने 107 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. वॉशिंगटन सुंदर ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर अजमतुल्लाह (0) को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया. 13 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 108 रन है

21:25 PM

अफगानिस्तान ने 5.5 ओवर में पूरे किए 50 रन

अफगानिस्तान ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.5 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए. मेहमान टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 51 रन जोड़ लिए हैं. कप्तान इब्राहिम जादरान 21 गेंदों पर 27 और रहमानुल्लाह गुरबाज 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

20:56 PM

अफगानिस्तान की तेज शुरुआत

213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने तेज शुरुआत की है. टीम ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 45 रन जोड़ लिए हैं. कप्तान इब्राहिम जादरान 23 और रहमानुल्लाह गुरबाज 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

20:43 PM

भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रन का टारगेट

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (नाबाद 121) और रिंकू सिंह (नाबाद 69) की तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए. इससे अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट मिला. रोहित ने 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के जड़े. रिंकू ने 39 गेंदों पर अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 190 रनों की अविजित साझेदारी भी की. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके.

20:41 PM

रिंकू सिंह का अर्धशतक पूरा

रिंकू सिंह ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर निजी स्कोर 51 पहुंचा दिया.

20:09 PM

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 64 गेंदों पर शतक जड़ा.

20:07 PM

भारतीय टी20 कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. उन्होंने विराट कोहली (1570 रन) को पीछे छोड़ा. रोहित के अभी 1572 रन हो गए हैं.

20:06 PM

10 ओवर बाद भारत का स्कोर 61/4

टीम इंडिया ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 30 गेंदों पर 27 और रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

19:27 PM

अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का धमाल, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मारी एंट्री... यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19:25 PM

भारतीय टीम ने 22 रन तक गंवाए 4 विकेट

शिवम दुबे (1) को अजमतुल्लाह उमरजई ने पारी के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर शिकार बनाया. इसके बाद अगले ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन (0) को फरीद अहमद ने नबी के हाथों कैच करा दिया, जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 22 रन हो गया.

19:13 PM

WICKET: विराट कोहली '0' पर आउट

फरीद अहमद ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर झटके विकेट. उन्होंने तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (4) को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया. फिर अगली ही गेंद पर विराट कोहली (0) को कप्तान इब्राहिम जादरान ने लपक लिया. भारत का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन.

19:05 PM

WICKET: भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में लगा. यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट. उन्हें पेसर फरीद अहमद की गेंद पर मोहम्मद नबी ने लपका. यशस्वी ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए. विराट कोहली बल्लेबाजी को उतरे.

18:45 PM

IND vs AFG 3rd T20: रोहित और यशस्वी उतरे

भारत की बल्लेबाजी शुरू, कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग को उतरे. अफगानिस्तान के लिए शुरुआती ओवर फरीद अहमद कर रहे हैं. इस ओवर में कुल 11 रन बने.

18:36 PM

Afghanistan Playing-11 for Bengaluru T20

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फरीद अहमद मलिक

 

18:33 PM

India Playing-11 for 3rd T20

बेंगलुरु टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और आवेश खान

 

18:20 PM

IND vs AFG 3rd T20, TOSS: रोहित शर्मा ने जीता टॉस

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव हैं.

18:19 PM

धोनी को पछाड़ देंगे रोहित?

बेंगलुरु में इस मैच में अगर मेजबानों को जीत मिलती है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक मामले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ देंगे. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.

18:18 PM

कीर्तिमान पर विराट की नजरें

टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 6 रन बना लेते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट (टी20 अंतरराष्ट्रीय+लिस्ट ए) में 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मुकाम तक पहुंचने वाले कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज होंगे. कोहली के नाम फिलहाल 375 मैचों में 11994 रन हैं. 

18:17 PM

IND vs AFG: रोहित और जादरान आमने-सामने

भारतीय टीम की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं, जबकि अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के पास है. जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ये भारत की इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज है.

18:16 PM

India vs Afghanistan 3rd T20 Live Score : बेंगलुरु में तीसरा टी20

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते हैं. मेजबानों ने इस तरह 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.

Trending news