India vs Pakistan Asia Cup 2023 Live: भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते मैच किया गया रद्द
Advertisement
trendingNow11851815

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Live: भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते मैच किया गया रद्द

India vs Pakistan Live Score Today, IND vs PAK LIVE Streaming: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Live: भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के चलते मैच किया गया रद्द
LIVE Blog

India vs Pakistan Live Score Today, IND vs PAK LIVE Streaming for FREE: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तीसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना हुआ. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं. एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान ने जीत के साथ किया है. वहीं, टीम इंडिया का ये पहला मुकाबला था. लेकिन बारिश के चलते इस मैच को रद्द कर दिया गया.

02 September 2023
22:00 PM
21:58 PM

हार्दिक पांड्या-ईशान किशन ने जीता फैंस का दिल

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की. ईशान ने 81 गेंद में 82 और पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया.

21:53 PM

बारिश के चलते मैच किया गया रद्द

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान की पारी में 1 भी गेंद का खेल नहीं खेला जा सका.

21:18 PM

ओवर्स में कटौती होने पर मिलेगा ये टारगेट

अगर ओवर काटे जाएंगे तो 45 ओवर में पाकिस्तान को 254, 40 ओवर में 239, 30 ओवर में 203 और 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य मिलेगा.

21:02 PM

कैंडी में एक-बार फिर शुरू हुई बारिश

19:48 PM

कुछ देर में शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच

19:43 PM

टीम इंडिया की पारी 266 रनों पर ढेर

टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 87 रन और ईशान किशन (Ishan Kishan) 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट और नसीम शाह-हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए.

19:35 PM

टीम इंडिया ने गंवाया 9वां विकेट

टीम इंडिया ने 261 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव4 रन बनाकर आउट हुए.

19:22 PM

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023)

टीम इंडिया ने 47 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (2 रन) और जसप्रीत बुमराह (11 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

19:17 PM

टीम इंडिया ने गंवाया 8वां विकेट

टीम इंडिया ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा के बाद शार्दुल ठाकुर भी पवेलियन लौट गए हैं. रवींद्र जडेजा 14 रन और शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए.

 

19:01 PM

हार्दिक पांड्या की शानदार पारी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 87 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया ने 239 रनों के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया.

 

18:32 PM

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 40 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (80 रन) और रवींद्र जडेजा (3 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

18:20 PM

हार्दिक पांड्या ने भी जड़ा अर्धशतक

ईशान किशन के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हार्दिक पांड्या ने 62 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा है.

18:07 PM

31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 31 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (43 रन) और ईशान किशन (58 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

18:01 PM

ईशान किशन ने संभाली टीम इंडिया की पारी

ईशान किशन ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं, टीम इंडिया का स्कोर 140 रन के पार पहुंच गया है.

18:00 PM

27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 27 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (33 रन) और ईशान किशन (48 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

17:29 PM

24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 24 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (25 रन) और ईशान किशन (42 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

17:09 PM

19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या (10 रन) और ईशान किशन (30 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

17:02 PM

टीम इंडिया ने गंवाया चौथा विकेट

टीम इंडिया ने 66 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है. शुभमन गिल 32 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

16:53 PM

13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK live for FREE)

टीम इंडिया ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (8 रन) और ईशान किशन (12 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

16:46 PM

4:55 पर फिर से शुरू होगा मैच

16:39 PM

जल्द शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच

16:28 PM

बारिश ने मैच में फिर डाला खलल

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने एक बार फिर खलल डाल दिया है. 11.2 के खेले के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 बनाए हैं.

16:23 PM

टीम इंडिया ने गंवाया तीसरा विकेट

टीम इंडिया ने 10 ओवर के अंदर-अंदर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. भारतीय टीम ने 10 ओवर के खेले के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं.

16:23 PM

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK live for FREE)

टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (1 रन) और श्रेयस अय्यर (13 रन) फिलहाल क्रीज पर हैं.

16:00 PM

टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका

टीम इंडिया ने 27 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

15:54 PM

टीम इंडिया को लगा पहला झटका (IND vs PAK Asia Cup 2023 Match Details)

टीम इंडिया ने 15 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

15:23 PM

बारिश के कारण रुका खेल (Rain stops play)

4.2 ओवर के बाद बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान मैच रुक गया है. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 11 रन बना लिए है और शुभमन गिल का खाता अभी नहीं खुल सका है.

15:11 PM

4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर (IND vs PAK LIVE Match)

टीम इंडिया ने 4 ओवर के खेल के बाद 15 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक अपना खाता खोलने के लिए जूझ रहे हैं.

14:55 PM

2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- IND vs PAK Live Score

2 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं शुभमन गिल का खाता अभी नहीं खुला है.

14:36 PM

टीम इंडिया की प्लेइंग 11- (Team India Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

14:33 PM

पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

14:23 PM

भारत ने जीता महामुकाबले का टॉस

एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी.

 

13:55 PM

बारिश के कारण परेशानी

कैंडी से अपडेट है कि बूंदाबादी शुरू हो गई है. फिलहाल पिच को कवर कर दिया गया है. बता दें कि टॉस ढाई बजे होना है.

13:28 PM

पिच को किया कवर

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फिलहाल बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन एहतियात के तौर पर पिच को कवर किया गया है.

13:23 PM

एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की Playing XI : फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

13:21 PM

अभी बारिश नहीं हो रही है 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. ब्रॉडकास्टर से मिले अपडेट के मुताबिक, अभी बारिश नहीं हैं लेकिन ठंडी और तेज हवाएं चल रही हैं.

12:30 PM

स्टेडियम पहुंची टीमें

एशिया कप के मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम पहुंच गई हैं. बता दें कि पाकिस्तान ने मैच के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया है.

12:28 PM

गांगुली का रिकॉर्ड खतरे में

इसके अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी खतरे में है. अगर रोहित पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में शतक पूरा करते हैं तो वह वनडे एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं.

12:19 PM

रोहित और विराट के पास बड़ा मौका

अगर आज एशिया कप मैच में रोहित या विराट शतक पूरा कर देते हैं तो वह इस टूर्नामेंट में वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे. 

11:43 AM

टीम के ऐलान को लेकर बड़ी खबर

एशिया कप के बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच बड़ा अपडेट सामने आया है. वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत!

11:31 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 का महामुकाबला आज यानी 2 सितंबर शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हालांकि बारिश या खराब मौसम के कारण मैच हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच आज मैच होगा या नहीं? श्रीलंका से आया बड़ा अपडेट

11:21 AM

पल्लेकल में दोनों टीमों के आंकड़े

पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम का काफी रास आता है. टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में अभी तक 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. वहीं, भारत और पाकिस्तान इस ग्राउंड पर पहली बार भिड़ेंगे. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने पल्लेकल में अभी तक 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 

11:19 AM

श्रीलंका के पल्लेकेल में IND Vs PAK मैच

भारत-पाकिस्तान की टीमों का आमना-सामना कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से  होगा.

Trending news