IND vs NEP: टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई जगह, नेपाल को 10 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow11854910

IND vs NEP: टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई जगह, नेपाल को 10 विकेट से हराया

Asia CUP 2023 IND vs NEP Live: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच भारत और नेपाल की टीमों के बीच खेला गया. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

IND vs NEP: टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई जगह, नेपाल को 10 विकेट से हराया
LIVE Blog

India vs Nepal Live Streaming Ball by Ball Updates: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच में भारत और नेपाल के बीच खेला गया. ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच था. सुपर-4 में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया. नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम इंडिया का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

04 September 2023
22:55 PM

13 ओवर बाद भारत का स्कोर (IND vs NEP LIVE)

13 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (53 रन) और शुभमन गिल (41 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

22:36 PM

8 ओवर बाद भारत का स्कोर (IND vs NEP LIVE)

8 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (26 रन) और शुभमन गिल (24 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

22:20 PM

4 ओवर बाद भारत का स्कोर (IND vs NEP LIVE)

4 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (6 रन) और शुभमन गिल (14 रन) बनाकर खेल रहे हैं.

21:34 PM

टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई जगह

टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. इस मैच में बारिश के चलते टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित ने नाबाद 74 रन बनाए और शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन की पारी खेली. टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

21:10 PM

ओवर कम होने पर भारत का डीएलएस टारगेट

45 ओवर में 220 रन
40 ओवर में 207 रन
35 ओवर में 192 रन
30 ओवर में 174 रन
20 ओवर में 130 रन

19:40 PM

बारिश में फिर खलल डाला

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप के मैच में बारिश में फिर खलल डाला है. नेपाल के 230 रन के जवाब में भारत में जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. शुभमन गिल 12 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे हैं.

19:34 PM

टीम इंडिया को मिला 231 रनों का टारगेट

भारत के खिलाफ पहली बार खेल रही नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. नेपाल ने भारत के सामने 231 रनों का टारगेट रखा है. नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल कामी ने 48 रन बनाए. वहीं,  भारत की ओर से मोहम्मद सिराज-रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या औरशार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट झटका.

 

19:32 PM
19:21 PM

टीम इंडिया को मिली 8वीं सफलता

टीम इंडिया को 8वीं सफलता हासिल हो गई है. मोहम्मद शमी ने सोमपाल कामी को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. सोमपाल कामी 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

19:02 PM

टीम इंडिया को मिली 7वीं सफलता

नेपाल की टीम ने 194 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवा दिया है. पांड्या ने दीपेंद्र सिंह ऐरी को अपना शिकार बनाया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 रन बनाकर आउट हुए हैं.

17:46 PM

नेपाल के छह विकेट पर 178 रन

भारत और नेपाल के बीच यहां खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट का मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा.नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 37.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए हैं. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 रन पर खेल रहे थे.

17:29 PM

भारत-नेपाल मैच में भी बारिश ने डाला खलल

भारत-नेपाल की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में भी बारिश ने खलल डाल दिया है. इस मैच में नेपाल पहले बल्लेबाजी कर रही है. 37.5 ओवर के खेल के बाद मैच को रोका गया है.

17:04 PM

34 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर

नेपाल की पारी के 34 ओवर पूरे हो गए हैं. नेपाल की टीम ने इन 34 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं. दीपेंद्र सिंह ऐरी 8 रन और सोमपाल कामी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:40 PM

नेपाल की आधी टीम लौटी पवेलियन

नेपाल की आधी टीम 132 रन बनाकर पवेलियन लौट गई है. आसिफ शेख 58 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं.

16:28 PM

रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अभी तक काफी शानदार गेंदबाजी की है. वह 3 विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने रोहित पौडेल, भीम शर्की और कुशल मल्ला को अपना शिकार बनाया है.

16:12 PM

टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता (IND vs NEP Live)

टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा ने भीम शर्की (7 रन) के बाद रोहित पौडेल (5 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

15:48 PM

टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता (India vs Nepal Live Streaming)

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा ने भीम शर्की (7 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. नेपाल की टीम ने 16 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं.

 

15:40 PM

टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

नेपाल की टीम ने 65 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. कुशल भुर्टेल 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को ये सफलता दिलाई.

14:42 PM

8 ओवर बाद नेपाल का स्कोर (IND vs NEP LIVE)

नेपाल के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. 8 ओवर के बाद नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. कुशल भुर्टेल 24 रन और आसिफ शेख 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:41 PM

दोनों टीमों की प्लेइंग-11-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी.

14:26 PM

रोहित ने जीता टॉस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया.

14:24 PM

जीतने वाले को मिलेगा सुपर-4 का टिकट

एशिया कप के इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-4 का टिकट हासिल करेगी. अगर मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तब भी भारतीय टीम आगे बढ़ेगी.

14:20 PM

फैंस के लिए अच्छी खबर

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि फिलहाल पल्लेकेल में बारिश नहीं हो रही है.

14:18 PM

मैच से पहले कड़ी तैयारियां

 

14:08 PM

Asia Cup में एक नहीं, 2-2 रोहित संभालेंगे कप्तानी!

एशिया कप में एक नहीं, बल्कि 2-2 रोहित कप्तानी संभाल रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

13:34 PM

पल्लेकल स्टेडियम पहुंची दोनों टीम

एशिया कप के ग्रुप मैच के लिए भारत और नेपाल की टीम पल्लेकल स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में टॉस होगा.

12:57 PM

दोनों के कप्तानों का नाम रोहित

भारत और नेपाल के कप्तानों का नाम रोहित ही है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है तो वहीं, नेपाल की कप्तानी रोहित पॉडेल संभाल रहे हैं. रोहित पॉडेल अभी 21 साल के हैं.

12:56 PM

बांग्लादेश ने कटा लिया सुपर-4 का टिकट? समझिए पूरा गणित

बांग्लादेश ने सुपर-4 का टिकट कटा लिया है या नहीं? यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

12:33 PM

एशिया कप की Updated पॉइंट्स टेबल

एशिया कप-2023 में अभी तक 4 मैच खेले गए हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अभी 3 टीमें लाइन में हैं, जिनमें से एक आज यानी 4 सितंबर को पक्की हो जाएगी. यहां क्लिक कर देखें, Updated पॉइंट्स टेबल

12:32 PM

भारत का अभी 1 अंक

भारतीय टीम का अभी एक मैच से एक अंक है, वहीं नेपाल का खाता तक नहीं खुल पाया है. नेपाल को उसके पहले मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों के बड़े अंतर से हराया, जबकि भारत का मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.

12:30 PM

भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का संकट (India vs Nepal Match Weather Report)

भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है. इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा. मौसम विभाग के मुताबिक भारत-नेपाल के मैच में भी बारिश की पूरी आशंका है और ये भी इस वजह से धुल सकता है. शाम के समय बारिश की संभावना ज्यादा है.

12:29 PM

भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP Asia Cup 2023)

एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच होगा. सुपर-4 में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम इंडिया का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

Trending news