India vs Afghanistan 2nd T20I: इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल (68 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 63 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े.
Trending Photos
India vs Afghanistan, 2nd T20I Match Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच इंदौर में खेला गया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल (68 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 63 रन) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस रोहित शर्मा ने जीता और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलते हुए आखिरी गेंद पर 172 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इसे जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा.
जमकर बोला यशस्वी-दुबे का बल्ला
पहले मैच में चोट के चलते बाहर रहने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मैच में जमकर बोला. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन ठोक दिए. हालांकि, मैच जीतने से कुछ रन पहले वह आउट हो गए. उनके बल्ले से चौके कम छक्के ज्यादा निकले. जायसवाल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, शिवम दुबे के तो क्या ही कहने. पहले मैच में चौका लगाकर जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरे मैच में भी नाबाद 63 रन की पारी खेलते हुए जीत दिलाई. उनकी इस नाबाद पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.