WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
Trending Photos
WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों का ऐलान होना बाकी हैं. लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल कार हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह मैदान से दूर हैं. ऐसे में ऋषभ पंत की जगह WTC फाइनल में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा इसपर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
इस खिलाड़ी को मिलेगी ऋषभ पंत की जगह!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया गया था, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) अब एक बार फिर टीम की पहली पसंद बनते दिखाई दे रहे हैं.
इंग्लैंड में केएल राहुल का शानदार रिकॉर्ड
केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 13 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं. वहीं, इंग्लैंड में केएल राहुल (KL Rahul) ने 9 टेस्ट मैच खेलते हुए 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं. इन मैचों में केएल राहुल ने 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं.
लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस बार हर हाल में ये खिताब अपने नाम करना चाहेगा. टीम इंडिया ने साल 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में ये फाइनल टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|