'इन काफिरों को बैठाओ..' 46 साल पहले पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया से लिया था पंगा, अब भुगत रहा PCB
Advertisement
trendingNow12600832

'इन काफिरों को बैठाओ..' 46 साल पहले पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया से लिया था पंगा, अब भुगत रहा PCB

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनातनी देखने को मिली थी. टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. साल 1978 में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय प्लेयर्स को 'काफिर' कहकर बुलाया था. 

 

Mohindar Amarnath

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच कई दिनों तक अनबन देखने को मिली थी. टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. पीसीबी ने लाख कोशिश की, लेकिन अंत में फैसला बीसीसीआई के पक्ष में आया और टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने खुलासा किया कि साल 1978 में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय प्लेयर्स को 'काफिर' कहकर बुलाया था. 

टीम इंडिया का जोरदार स्वागत

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंचने पर भारतीय क्रिकेटर्स का जोरदार स्वागत हुआ था. लेकिन सभी प्लेयर्स तब हैरान थे जब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें "काफ़िर" कहा. यह इस्लाम को न मानने वालों के लिए एक अपमानजनक शब्द है. मोहिंदर अमरनाथ ने इसका खुलासा अपने नए संस्मरण 'फियरलेस' में किया है. उन्होंने इसमें यह कमेंट करने वाले पाकिस्तानी प्लेयर के नाम का खुलासा नहीं किया.

रावलपिंडी मैच के बाद हुई थी घटना

यह घटना रावलपिंडी में हुए टेस्ट के बाद हुई. फियरलेस में लिखा गया, 'मैच के बाद हम बस में चढ़ते समय थोड़े लापरवाह थे. इस क्रिकेटर ने बेवजह कहा, "बिठाओ, बिठाओ, इन काफिरों को जल्दी बिठाओ." अमरनाथ लिखते हैं, 'अच्छी शिक्षा का क्या फायदा अगर यह दूसरों के प्रति उनके नकारात्मक रवैये को बदल न सके?' हालांकि, उन्होंने अपनी टीम के स्वागत की तारीफ की.

ये भी पढ़ें... कभी लाइव स्मोकिंग.. कभी टेक्नोलॉजी फेल, PSL बन गया सर्कस, दुनियाभर में उड़ रही खिल्ली

40-50 हजार लोग हुए थे शामिल

अमरनाथ के मुताबिक भारतीय टीम के स्वागत में 40-50 लोग शामिल हुए थे. उड़ान में देरी होने के चलते कई लोग चले भी गए. हवाई अड्डे से होटल तक की दूरी सामान्य रूप से 20 मिनट लगती है, लेकिन टीम इंडिया को भीड़ के चलते वहां पहुंचने में 4 घंटे लगे. वहां के लोग भारतीय क्रिकेटर्स को जब तक देख नहीं लेते या फिर हाथ नहीं मिला लेते तब तक नहीं जा रहे थे.

वर्ल्ड कप विनर रहे अमरनात

अपने दौर में मोहिंदर अमरनाथ टीम इंडिया की रीढ़ हुआ करते थे. उन्होंने अपने 69 टेस्ट खेले  जिसमें 4,378 रन बनाए. उनके बल्ले से करियर में 11 शतक देखने को मिले. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी से भी लोहा मनवाया और 32 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे. 

TAGS

Trending news