इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और शतक ठोक दिया. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रूट ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए.
Trending Photos
Joe Root Century : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और शतक ठोक दिया. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रूट ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीता और मेजबान टीम को पहले बैटिंग का न्योता दिया. पहले दिन बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के लगातार गिरते विकटों के बीच जो रूट क्रेज पर जमे रहे और शतक जमा दिया.
रूट ने ठोका 33वां टेस्ट शतक
रूट ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 162 गेंदों में शतक पूरा किया. रूट का यह टेस्ट फॉर्मेट में 33वां शतक है. इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में नंबर-1 बन गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक के 33 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है. वह एक शतक और लगाते ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
— England Cricket (@englandcricket) August 29, 2024
फैब-4 में बने नंबर-1
फैब-4, जिसमें विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं. जो रूट फैब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 33 टेस्ट शतक हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जिनके नाम 32 टेस्ट शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 32 टेस्ट शतक ठोके हैं. वहीं, विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जिनके नामा 29 टेस्ट शतक हैं.
रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
जो रूट ने अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, एक्टिव क्रिकेटर्स में जो रूट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम 49 शतक हो गए हैं. रोहित शर्मा 48 शतक के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, विराट कोहली 80 सेंचुरी लगाकर पहले पायदान पर मजबूती से बने हुए हैं.
स्ट्रॉस-पीटरसन को भी पछाड़ा
रूट ने दिग्गज बल्लेबाज एंड्र्यू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में रूट ने स्ट्रॉस और पीटरसन को पछाड़ा. इन दोनों दिग्गजों ने लॉर्ड्स में 5-5 टेस्ट शतक बनाए, जबकि रूट के बल्ले से यह छठा शतक निकला. रूट ने ग्राहम गूच और माइकल वॉन की बराबरी कर ली, जिनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 6 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड है.