IND vs SA: बस एक जीत और... इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
Advertisement
trendingNow12515022

IND vs SA: बस एक जीत और... इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर इतिहास रचने का मौका है.

IND vs SA: बस एक जीत और... इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!

IND vs SA T20 Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने तीन मैचों के बाद 2-1 से बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस मैच को अगर हार भी जाता है तो सीरीज हारने के कोई खतरा नहीं है, क्योंकि नतीजा बराबरी पर खत्म होगी. लेकिन अगर भारत ने मैच जीता तो न सिर्फ सीरीज उसके नाम होगी बल्कि टीम इंडिया इतिहास भी रच देगी.

बस एक जीत और...

दरअसल, भारत चौथा मुकाबले जीत जाता है तो सीरीज 3-1 से उसके नाम हो जाएगी. इसके साथ ही पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तीन मैच जीतेगी. मौजूदा सीरीज सिर्फ दूसरा ही मौका है, जब दोनों देशों के बीच तीन से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इसका एक मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. अब तक हुए 30 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 12 बार ही जीत मिली है. एक मुकाबले कोई कोई नतीजा नहीं निकला. 

इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकता है भारत 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, रवि बिश्नोई.

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

साउथ अफ्रीका: ऐडन मारक्रम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स 

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार, रमनदीप सिंह, यश दयाल.

Trending news