Indian Street Premier League: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का दूसरा सीजन रविवार से मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में शुरू हो रहा है. यह भारत का सबसे अनोखा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है. लीग को मजबूती सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने दी है.
Trending Photos
Indian Street Premier League: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का दूसरा सीजन रविवार से मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में शुरू हो रहा है. यह भारत का सबसे अनोखा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है. लीग को मजबूती सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने दी है. लीग की कोर कमेटी में सचिन तेंदुलकर के अलावा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, मीनाल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज समत शामिल हैं.
15 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट
21 दिनों में 34 हाई-वोल्टेज मैच होंगे. टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत 26 जनवरी को होगी और फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा. सभी मुकाबले मुंबई के ठाणे स्थित दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट को फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 (टीवी) और डिज्नी+ हॉटस्टार (ओटीटी) पर देख सकते हैं. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में इस बार 96 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. एक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
प्रत्येक टीम लीग चरण में अन्य पांच टीमों का दो बार सामना करेगी. उसके बाद प्लेऑफ़ होगा, जिसमें क्वालीफायर, एलिमिनेटर 1, एलिमिनेटर 2 और फाइनल शामिल हैं. प्रत्येक टीम 10 ओवर खेलेगी और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर कर सकता है.
ये भी पढ़ें: पहले से तैयार था जोफ्रा आर्चर को कूटने का प्लान, इंग्लैंड को धोने के बाद तिलक वर्मा ने कर दिया खुलासा
पावरप्ले का अनोखा नियम
पावरप्ले के तीन ओवर होंगे. पहले दो ओवर अनिवार्य गेंदबाजी पावरप्ले होंगे, जिसमें 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रहेंगे. बल्लेबाजी टीम छठे से आठवें ओवर के बीच एक ओवर का बल्लेबाजी पावरप्ले ले सकती है, जिसमें 30-यार्ड सर्कल के बाहर तीन फील्डर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: असंभव: किसी के बस में नहीं धोनी के इस महारिकॉर्ड को तोड़ना! तरसते रह गए विराट-सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का विशेष नियम
टेप बॉल ओवर: गेंदबाजी करने वाली टीम को कम से कम एक ओवर टेप बॉल से गेंदबाजी करनी होगी. टेप बॉल ओवर तीसरे, चौथे, पांचवें या नौवें ओवर में फेंका जा सकता है. टेप बॉल एक टेनिस बॉल के ऊपर टेप लगाकर बनाई जाती है, जिससे गेंद की गति बढ़ जाती है.
खुद सेट करेंगे टारगेट: बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने लिए खुद एक ओवर का लक्ष्य तय करती हैं. अगर टीम उस लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करती है तो अतिरिक्त रन मिलते हैं.
बाउंड्री के बाहर 9 रन: यदि बल्लेबाज द्वारा मारी गई गेंद सीधे मैदान से बाहर जाकर दर्शकों के बीच गिरती है, तो उसे 9 रन दिए जाएंगे. क्रिकेट में अब तक बाउंड्री के बार गेंद गिरने पर 6 रन मिलते हैं.
टूर्नामेंट में ग्लैमर का ग्लैमर का तड़का: टूर्नामेंट में 6 बड़े शहरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों का मालिकाना हक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, राम चरण, ऋतिक रोशन, सूर्या और सैफ अली खान के पास है.